लखीमपुर खीरी: कोरोना वायरस से भारत में अब तक तीन मौते हो चुकी हैं. वहीं विश्व भर में 67 हजार से ज्यादा लोगों की इस वजह से मौत हुई है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने अलर्ट जारी कर रखा है, पर तमाम ग्रामीण अभी भी कोरोना का नाम तक नहीं जानते. लखीमपुर में तहसील दिवस में आए ग्रामीणों में से कुछ को पता है कि क्या है कोरोना वायरस, वहीं कई ऐसे भी जिन्हे इसके बारे में नहीं पता.
ऐसे में प्रशासन को सभी लोगों को सजग करना होगा. लोगों को इससे होने वाले खतरे के बारे में बताने के साथ-साथ इससे कैसे बचा जाए, ये भी बताना होगा. सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी हर व्यक्ति तक प्रशासन को पहुंचानी होगी तभी इस माहमारी से बचा जा सकेगा.
पढ़ें: लखनऊ में नकली सैनिटाइजर बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़