ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में आरपीएफ दारोगा की दबंगई, रेल देखने आए स्टूडेंट को जड़ा थप्पड़ - लखीमपुर खीरी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रेलवे के लाइन विस्तारीकरण की खुशी चारों तरफ दिख रही है. स्टेशन पर एक स्टूडेंट को आरपीएफ के दबंग दारोगा ने थप्पड़ जड़ दिया, स्टूडेंट का कसूर महज इतना था कि वह रेल देखने के लिये आया था.

आरपीएफ के दारोगा ने छात्र को जड़ा थप्पड़
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 1:48 PM IST

लखीमपुर खीरीः जिले में तीन साल बाद चल रही रेल को देखने की हर व्यक्ति में उत्सुकता है. रेल देखने आए एक स्टूडेंट को आरपीएफ के एक दबंग दारोगा ने थप्पड़ जड़ दिया. दारोगा का थप्पड़ मारने का ये वीडियो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया.

आरपीएफ के दारोगा ने छात्र को जड़ा थप्पड़.

इसे भी पढ़े- कानपुर: ट्रेन डिरेल होने से रेल यातायात ठप, मरम्मत कार्य जारी

क्या है पूरा मामला-

  • लखीमपुर खीरी और लखनऊ के बीच बुधवार को ब्रॉडगेज का उद्घाटन है.
  • रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी रेल को हरी झंडी दिखाएंगे.
  • जीआईसी का एक स्टूडेंट भी रेल देखने के लिए आया था, जिसे रेलवे के दबंग दारोगा ने उसको पकड़ लिया.
  • स्टूडेंट को पकड़कर पहले दरोगा उसको रेलवे के एक कक्ष में ले गया और उसके ऊपर थप्पड़ों की बौछार कर दी.
  • दारोगा का थप्पड़ मारते हुए वीडियो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया.
  • थप्पड़ मारने के बाद जब दारोगा से पूछा गया तो दरोगा दबंगई पर उतर आया.
  • उसने कहा ये लड़का बिना टिकट के बार-बार स्टेशन पर आ रहा था, इसलिये मैने ऐसा किया.

लखीमपुर खीरीः जिले में तीन साल बाद चल रही रेल को देखने की हर व्यक्ति में उत्सुकता है. रेल देखने आए एक स्टूडेंट को आरपीएफ के एक दबंग दारोगा ने थप्पड़ जड़ दिया. दारोगा का थप्पड़ मारने का ये वीडियो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया.

आरपीएफ के दारोगा ने छात्र को जड़ा थप्पड़.

इसे भी पढ़े- कानपुर: ट्रेन डिरेल होने से रेल यातायात ठप, मरम्मत कार्य जारी

क्या है पूरा मामला-

  • लखीमपुर खीरी और लखनऊ के बीच बुधवार को ब्रॉडगेज का उद्घाटन है.
  • रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी रेल को हरी झंडी दिखाएंगे.
  • जीआईसी का एक स्टूडेंट भी रेल देखने के लिए आया था, जिसे रेलवे के दबंग दारोगा ने उसको पकड़ लिया.
  • स्टूडेंट को पकड़कर पहले दरोगा उसको रेलवे के एक कक्ष में ले गया और उसके ऊपर थप्पड़ों की बौछार कर दी.
  • दारोगा का थप्पड़ मारते हुए वीडियो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया.
  • थप्पड़ मारने के बाद जब दारोगा से पूछा गया तो दरोगा दबंगई पर उतर आया.
  • उसने कहा ये लड़का बिना टिकट के बार-बार स्टेशन पर आ रहा था, इसलिये मैने ऐसा किया.
Intro:etv exclusive
लखीमपुर- लखीमपुर खीरी जिले में रेल चलने की खुशी चारों तरफ है वहीं रेल देखने आए एक स्टूडेंट को आरपीएफ के एक दबंग दरोगा ने थप्पड़ मार दिया । दरोगा का थप्पड़ मारता वीडियो ईटीवी के कैमरे में कैद हो गया। थप्पड़ मारने के बाद जब दरोगा से पूछा गया तो दरोगा दबंगई पर उतर आया। उसने कहा ये लड़का बिना बिना टिकट के बार-बार स्टेशन पर आ रहा था। लेकिन क्या किसी को ऐसे थप्पड़ मारा जा सकता है इस के सवाल पर दरोगा बगले झांकने लगा।
लखीमपुर खीरी लखनऊ के बीच आज ब्रॉडगेज का उद्घाटन है। रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी को आज लखीमपुर खीरी आना है थोड़ी देर में वहां पर आकर एक औपचारिक कार्यक्रम के बाद रेल को हरी झंडी दिखाएंगे। रेल देखने के लिए तमाम लोग यहां पर आ रहे थे। तीन साल बाद चल रही रेल को देखने की हर व्यक्ति में उत्सुकता है। जीआईसी का एक स्टूडेंट भी रेल देखने के लिए आया था पर रेलवे के दबंग दरोगा ने उसको पकड़ लिया। स्टूडेंट को पकड़कर पहले दरोगा उसको रेलवे के एक कक्ष में ले गया।


Body:थोड़ी देर हड़काने के बाद दरोगा ने उस लड़के को तड़ाक से थप्पड़ जड़ दिया। स्टूडेंट दरोगा के हाथ पैर जोड़ता रहा लेकिन दरोगा बिल्कुल नहीं पसीजा। दरोगा का थप्पड़ मारते वीडियो ईटीवी के कैमरे में एक्सक्लूसिव कैद हो गया।
ब्राड गेज लखीमपुर में रेल के उद्घाटन को लेकर आज लोगों में भारी उत्सुकता है। भारी भीड़ रेल का उद्घाटन देखने के लिए उमड़ी रही है। उसमें तमाम छात्र भी स्टेशन पर आ रहे हैं पर रेल प्रशासन ने पहले ही दिन ₹10 का प्लेटफॉर्म टिकट अनिवार्य कर दिया है। जिसको लेकर आम आदमी मायूस होकर लौटने लगा। हालांकि तमाम लोगों ने विमान टिकट खरीदे भी।


Conclusion:ये स्टूडेंट भी रेल देखने आया था। आरपीएफ के दरोगा रणजीत कुमार ने इस लड़के को पकड़ लिया। दरोगा का कहना है कि यह स्टूडेंट बार-बार स्टेशन पर आ रहा था। तीन बार मना किया गया था पर चौथी बार फिर आ गया है। इसलिए उसको पकड़ा गया। लेकिन थप्पड़ मारने के सवाल पर दरोगा बगले झांक के नजर आए। थप्पड़बाज दरोगा ने रेल देखने आए तमाम लोगों को भी स्टेशन पर नहीं जाने दिया। मीडिया कर्मियों से भी दबंगई पर उतारू हो गया। पर ईटीवी के कैमरे में एसआई आररपीएफ रणजीत सिंह की दबंगई और थप्पड़ मारने की लाइव तस्वीरें कैद हो गईं।
विजुअल-
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.