लखीमपुर खीरी: जिले में एक वायरल वीडियो ने पुलिस की छवि फिर एक बार दागदार कर दी है. वीडियो में एक इंस्पेक्टर एक युवक से 15 हजार रुपये देने को कह रहे हैं. इंस्पेक्टर धमकी भरे अंदाज में कह रहे हैं कि पैसा नहीं दिया तो स्मैक में अंदर जाओगे. मामला संज्ञान में आते ही एएसपी शैलेन्द्र लाल ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- सब इंस्पेक्टर ने SP के आदेश को मानने से किया इनकार, वायरल हुआ स्क्रीनशॉट
जाने पूरा मामला
- वीडियो खीरी जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर के सम्पूर्णानगर कोतवाली का बताया जा रहा है.
- यहां तैनात इंस्पेक्टर राकेश सिंह मेज बजाते हुए एक युवक को धमकाते नजर आ रहे.
- इंस्पेक्टर किसी से पूछ रहे हैं कि स्मैक आ गया है न, जबाव में कोई कहता है हां.
- इसके बाद इंस्पेक्टर राकेश सिंह पास खड़े युवक से इशारा करते हुए कहते हैं चलो बैठो.
- युवक अंदर चल देता है तो फिर युवक को रोकते हुए कहते हैं कि 15 हजार रुपये जो बाकी हैं, युवक कहता है जी वो कल बन पाएंगे.
- इंसेक्टर मेज पर तबला बजाते हुए बेअंदाजी से कहते हैं अभी बनेगा नहीं तुम स्मैक में जाओगे.
पीड़ित युवक जसकरन पुत्र अंगने त्रिकोलिया गांव का निवासी है. पीड़ित का भी एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पीड़ित अपनी आप बीती बता रहा है. वो कबूल कर रहा कि वो कच्ची शराब बनाता था. उसे अवैध शराब के साथ इंस्पेक्टर साहब ने पकड़ा था. 10 हजार रुपये ले लिए थे लेकिन 15 हजार और मांग रहे हैं. इसी लिए थाने बुलवाकर धमका रहे हैं.
मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जा रही है. कल तक रिपोर्ट आ जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने पर आवाश्यक कार्रवाई की जाएगी.
- शैलेन्द्र लाल, एएसपी