लखीमपुर खीरी: यूपी में बुधवार का दिन 'रेड' का दिन रहा. बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह के घर और देवरिया में खनन घोटाला मामले में सीबीआई की रेड हुई तो प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर आयकर विभाग ने भी ताबड़तोड़ छापेमारी की. कृष्णा मैरिज हॉल पर विभाग ने छापा मारा तो बसपा प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी के नाम पर करोड़ों की संपत्तियों की रजिस्ट्री के साथ कई बेनामी सम्पत्तियों के कागजात मिले हैं.
क्या है पूरा मामला
- आयकर विभाग की टीम ने आनन्द टॉकीज रोड पर स्थित कृष्णा मैरिज हॉल पर छापा मारा.
- इस दौरान टीम को बसपा प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा के लेटर पैड मिले.
- टीम ने लेटर पैड को अपने कब्जे में ले लिया.
- टीम ने मैरिज हॉल के मालिक मनमोहन मौर्य से पूछताछ की और कागज तलब किए.
- करीब आठ घंटे से ज्यादा समय से चल रही ये कार्यवाई देर रात तक चलती रही.
- मैरिज हाल के दफ्तर को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया.
मैरिज हाल के मालिक का बसपा प्रदेश अध्यक्ष से हैं अच्छे सम्बंध
- कृष्णा मैरिज हाल के मालिक मनमोहन मौर्य से बसपा प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा के अच्छे सम्बन्ध हैं.
- आरएस कुशवाहा जिले की निघासन विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं.
- आरएस कुशवाहा के कई कालेज भी खीरी जिले में चल रहे हैं.
- घंटो चली इस कार्रवाई में आरएस कुशवाहा की पत्नी के नाम से खरीदी गई बेशकीमती जमीनों के कागजात भी आयकर विभाग की टीम को मिले हैं.
- इसके अलावा कई और दस्तावेज टीम ने कब्जे में ले लिए हैं.
मनमोहन मौर्य के घर और कृष्णा मैरिज हाल से मिले दस्तावेजो में पुराने होमगार्ड ऑफिस वाली जमीन भी कुशवाहा की पत्नी के नाम पर मिली है. टीम देर रात तक दस्तावेजों को खंगाल रही है.