ETV Bharat / state

गन्ने के खेतों में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई..

लखीमपुर खीरी में आबकारी विभाग की टीम रविवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर दबिश डालने खेतों में पहुंची. आबकारी विभाग ने गन्ने के खेतों में चल रहे अवैध शराब के ठिकानों पर छापा डालकर क्विटलों शराब बरामद की.

गन्ने के खेतों में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार
गन्ने के खेतों में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 9:40 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में गन्ने के खेतों में भारी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिसके चलते आबकारी विभाग की टीम रविवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर दबिश डालने खेतों में पहुंची. इस दौरान कई जगह गन्ने के खेतों में अवैध शराब के कई धंधे पकड़े गए. खेतों के साथ नदी के किनारे और जंगलों में भी कच्ची शराब के कारखाने चलते पाए गए. आबकारी विभाग ने इन शराब के ठिकानों पर छापा डालकर कुंतलों शराब बरामद की है. साथ ही आबकारी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की है.

बता दें कि जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब बनाने और अवैध शराब का धंधा करने वालों पर शिकंजा कसा गया. आबकारी विभाग के साथ पुलिस की टीमों ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर गन्ने के खेत, नदी-नालों के किनारे और जंगलों में पाए गए अवैध शराब के कारखानों पर कार्रवाई की है. जिसके चलते 10 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर का कहना है कि जिले भर में अवैध कच्ची शराब के ठिकानों का पता लगाया जा रहा है. ऐसे सभी ठिकानों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

डीईओ ने बताया कि आबकारी निरीक्षक (खीरी क्षेत्र) अवधेश कुमार ने कोतवाली सदर स्टाफ के साथ मिलकर थाना कोतवाली सदर के बन्नी गांव में दबिश दी. दबिश में भारी मात्रा में लहन बरामद हुआ है. गन्ने के खेतों के बीच अवैध शराब के कारखानों को चलाया जा रहा था. शराब के इन ठिकानों को मौके पर नष्ट किया गया.

यह भी पढ़ें- शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा पंचतत्व में विलीन, बैकुंठ धाम में परिजनों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई..

वहीं आबकारी निरीक्षक (पलिया क्षेत्र) केपी सिंह ने पलिया थाना के ढाकिन गांव में दबिश दी. आबकारी निरीक्षक (गोला खीरी क्षेत्र) प्रेम सिंह व आबकारी निरीक्षक (मोहम्मदी खीरी क्षेत्र) रुद्र कांत मिश्र ने स्टाफ के साथ लखरावा थाने के पिपरिया, मलिकापुर, चौखड़ा, पड़रिया तुला, गुलरिया व बस्तौली थाने के भीरा गांव में दबिश दी. दबिश में तीन अभियुक्तों को कच्ची शराब के व्यापार में लिप्त पाया. जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

डीईओ दिनकर ने बताया कि रविवार को दबिश के दौरान जिले में कुल 10 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. कुल 230 लीटर अवैध कच्ची शराब और 1800 किलोग्राम लहन बरामद किया गया है. इसके साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेश पर आबकारी निरीक्षकों ने आबकारी दुकानों और संदिग्ध ढाबों का औचक निरीक्षण किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखीमपुर खीरी: जिले में गन्ने के खेतों में भारी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. जिसके चलते आबकारी विभाग की टीम रविवार को जिले के अलग-अलग जगहों पर दबिश डालने खेतों में पहुंची. इस दौरान कई जगह गन्ने के खेतों में अवैध शराब के कई धंधे पकड़े गए. खेतों के साथ नदी के किनारे और जंगलों में भी कच्ची शराब के कारखाने चलते पाए गए. आबकारी विभाग ने इन शराब के ठिकानों पर छापा डालकर कुंतलों शराब बरामद की है. साथ ही आबकारी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की है.

बता दें कि जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब बनाने और अवैध शराब का धंधा करने वालों पर शिकंजा कसा गया. आबकारी विभाग के साथ पुलिस की टीमों ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर गन्ने के खेत, नदी-नालों के किनारे और जंगलों में पाए गए अवैध शराब के कारखानों पर कार्रवाई की है. जिसके चलते 10 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर का कहना है कि जिले भर में अवैध कच्ची शराब के ठिकानों का पता लगाया जा रहा है. ऐसे सभी ठिकानों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

डीईओ ने बताया कि आबकारी निरीक्षक (खीरी क्षेत्र) अवधेश कुमार ने कोतवाली सदर स्टाफ के साथ मिलकर थाना कोतवाली सदर के बन्नी गांव में दबिश दी. दबिश में भारी मात्रा में लहन बरामद हुआ है. गन्ने के खेतों के बीच अवैध शराब के कारखानों को चलाया जा रहा था. शराब के इन ठिकानों को मौके पर नष्ट किया गया.

यह भी पढ़ें- शहीद विंग कमांडर हर्षित सिन्हा पंचतत्व में विलीन, बैकुंठ धाम में परिजनों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई..

वहीं आबकारी निरीक्षक (पलिया क्षेत्र) केपी सिंह ने पलिया थाना के ढाकिन गांव में दबिश दी. आबकारी निरीक्षक (गोला खीरी क्षेत्र) प्रेम सिंह व आबकारी निरीक्षक (मोहम्मदी खीरी क्षेत्र) रुद्र कांत मिश्र ने स्टाफ के साथ लखरावा थाने के पिपरिया, मलिकापुर, चौखड़ा, पड़रिया तुला, गुलरिया व बस्तौली थाने के भीरा गांव में दबिश दी. दबिश में तीन अभियुक्तों को कच्ची शराब के व्यापार में लिप्त पाया. जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

डीईओ दिनकर ने बताया कि रविवार को दबिश के दौरान जिले में कुल 10 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. कुल 230 लीटर अवैध कच्ची शराब और 1800 किलोग्राम लहन बरामद किया गया है. इसके साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेश पर आबकारी निरीक्षकों ने आबकारी दुकानों और संदिग्ध ढाबों का औचक निरीक्षण किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.