लखीमपुर खीरीः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ जिले में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया. लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत ने आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत बुधवार की दोपहर लखीमपुर पहुंचे. उन्होंने लॉकडाउन की तैयारियों की समीक्षा की. क्यूआरटी में तैनात किए गए 50 जवानों से मिले और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए. आईजी ने कहा कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी पूनम के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया. बैठक में एएसपी शैलेंद्र लाल भी मौजूद रहे.
पढ़ें- डोर स्टेप' राशन की डिलीवरी करेगी प्रदेश सरकार: अवनीश कुमार अवस्थी