लखीमपुर खीरी: जिले में आंधी तूफान के साथ हुई बारिश ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिले के अलग-अलग हिस्सों में कई जगह ओले गिरने से बड़ी मात्रा में फसलों के बर्बाद हो गयी है. वहीं ओले गिरने से गेहूं और सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
जिले में पिछले एक महीने में तीसरी बार ओले गिरे हैं. लगातार एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. सबसे ज्यादा नुकसान लखीमपुर और बेहजम ब्लॉक में हुआ. यहां लौकी, तोरई, करेला और कद्दू की फसलें पूरी तरह से चौपट होने के कगार पर हैं.
किसानों का कहना है कि आंधी पानी से भारी नुकसान हुआ है. गेहूं की फसल कटी पड़ी थी जिसे नहीं उठा पाए. कम से कम 10 दिन और इंतजार करना पड़ेगा, तब तक यह फसल सड़ जाएगी. वहीं नवीन गल्ला मंडी में बारिश के कारण गेहूं आढ़तियों और सरकारी खरीद का गेहूं भी भीग गया है.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन ने छुड़ा दी शराब, जौनपुर के कई परिवार सरकार को दे रहे धन्यवाद