लखीमपुर: जिले की डीसी रोड पर करीब दो महीनों की लगातार मेहनत के बाद युवाओं ने रोड पर पेंटिंग्स बनाई. इस दौरान हर एक पेंटिंग एक नया सन्देश देती हुई नजर आ रही थी. ड्राइविंग करते वक्त किन-किन बातों का ध्यान रखें, इसको शहर के इन युवाओं ने बखूबी दीवारों पर चित्रित किया.
क्या है इन पेंटिंग्स को बनाने का उद्देश्य
प्रदेश में लगातार बढ़ते सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए युवाओं ने डीएम बंगले के ठीक सामने इन पेंटिंग्स को बनाया है. वहीं युवाओं का कहना है कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरुकता की कमी है, जिसकी वजह से सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. लोगों की जागरुकता के लिए युवाओं की यह कोशिश दो महीने से पहले ही पूरी हो गई है.
पेंटिंग्स के जरिए दिया गया संदेश
बताया जा रहा है कि इन युवाओं ने पेंटिंग्स को फाइनल टच देते हुए अब तक कुल 24 पेंटिंग्स बनाई हैं. जिनमें से किसी में 'डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव' का संदेश है तो, किसी में 'नो मोबाइल विथ ड्राइविंग' का संदेश दिया गया है. सड़क सुरक्षा को दर्शाती इन पेंटिंग्स को बनवाने में परिवहन विभाग ने भी युवाओं का सहयोग किया है.
डीएम ने किया युवाओं को सम्मानित
अपने बंगले के ठीक सामने शहर के युवाओं की इन कल्पनाओं की उड़ान और पेंटिंग्स के माध्यम से संदेशों को देखकर डीएम भी काफी खुश हैं. डीएम ने पेंटिंग बनाने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह कहते हैं कि पेंटिंग्स के माध्यम से हम सड़क सुरक्षा का सन्देश ज्यादा प्रभावी तरीके से दे सकते हैं.