ETV Bharat / state

लखीमपुर: अब घर बैठे एक क्लिक पर मंगाइए पवित्र गंगाजल - लखीमपुर समाचार

लखीमपुर खीरी समेत यूपी के कई जिलों में अब पोस्ट ऑफिस से गंगाजल आपको मिल सकता है.आज से डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस से गंगाजल की बिक्री शुरू कर दी है. पोस्टल डिपार्टमेंट ने अब घर बैठे गंगाजल मंगाने की सुविधा भी शुरू कर दी है.

डाक विभाग में मिलने वाला गंगाजल
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 11:47 PM IST

लखीमपुर: अगर आपके घर कोई मुण्डन, छेदन, सत्य नारायण की कथा है और आपको अचानक याद आए कि गंगाजल तो है ही नहीं तो घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब घर बैठे आपको एक क्लिक पर गंगाजल मिल जाएगा. जी हां पोस्टल डिपार्टमेंट ने अब घर बैठे गंगाजल मंगाने की सुविधा भी शुरू कर दी है.

लखीमपुर खीरी समेत यूपी के कई जिलों में अब पोस्ट ऑफिस से गंगाजल आपको मिल सकता है. आज से डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस से गंगाजल की बिक्री शुरू कर दी है. लखीमपुर खीरी के डाक अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल कहते हैं कि पहले दिन रेस्पॉन्स बहुत अच्छा मिला है.

खीरी डाक अधीझक ने दी जानकारी.
घर बैठे कैसे मंगाएं 'गंगाजल'
अगर कोई बुजुर्ग या कोई अन्य व्यक्ति का घर पोस्ट ऑफिस से दूर है तो वो अपने मोबाइल से बस एक क्लिक से गंगाजल आर्डर कर सकता है. डाकिया आपके घर गंगाजल देकर जाएगा. घर बैठे गंगाजल मंगाने के लिए आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर epostoffice पर आपको आर्डर करना होगा. डाकिया स्पीड पोस्ट से गंगाजल लेकर आपके घर पहुंचेगा.
गंगोत्री का है ये 'गंगाजल'
डाक विभाग में बिकने वाला गंगाजल बिल्कुल शुद्ध है. ये सीधे गंगोत्री में पैक हुआ है. डाक अधीक्षक खीरी सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल बताते हैं कि इस गंगाजल में शुद्धता ही इसकी पहचान है.
30 रुपये का है 250 मिली 'गंगाजल'
डाक विभाग में मिलने वाला गंगाजल 30 रुपये का है. दो पैकिंग में गंगाजल उपलब्ध होगा. ढाई सौ ग्राम की बोतल 30 रुपये की है पर अगर आप इसे घर बैठे मंगाएंगे तो आपको जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.

गंगाजल जल्द पूरे जिले के डाकघरों में उपलब्ध होगा. अभी छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ और लखीमपुर मुख्य डाकघर में ही गंगाजल उपलब्ध हो रहा है. जल्द जिले भर के डाकखानों में इसकी उपलब्धता होगी. अभी सिर्फ 50 बोतलों की सप्लाई ही आ पाई है. 50 बोतलें गोला भेजी गई हैं. आज का रेस्पॉन्स देखते हुए और डिमांड कर दी गई है.

-सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, खीरी डाक अधीक्षक

लखीमपुर: अगर आपके घर कोई मुण्डन, छेदन, सत्य नारायण की कथा है और आपको अचानक याद आए कि गंगाजल तो है ही नहीं तो घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब घर बैठे आपको एक क्लिक पर गंगाजल मिल जाएगा. जी हां पोस्टल डिपार्टमेंट ने अब घर बैठे गंगाजल मंगाने की सुविधा भी शुरू कर दी है.

लखीमपुर खीरी समेत यूपी के कई जिलों में अब पोस्ट ऑफिस से गंगाजल आपको मिल सकता है. आज से डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस से गंगाजल की बिक्री शुरू कर दी है. लखीमपुर खीरी के डाक अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल कहते हैं कि पहले दिन रेस्पॉन्स बहुत अच्छा मिला है.

खीरी डाक अधीझक ने दी जानकारी.
घर बैठे कैसे मंगाएं 'गंगाजल'
अगर कोई बुजुर्ग या कोई अन्य व्यक्ति का घर पोस्ट ऑफिस से दूर है तो वो अपने मोबाइल से बस एक क्लिक से गंगाजल आर्डर कर सकता है. डाकिया आपके घर गंगाजल देकर जाएगा. घर बैठे गंगाजल मंगाने के लिए आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर epostoffice पर आपको आर्डर करना होगा. डाकिया स्पीड पोस्ट से गंगाजल लेकर आपके घर पहुंचेगा.
गंगोत्री का है ये 'गंगाजल'
डाक विभाग में बिकने वाला गंगाजल बिल्कुल शुद्ध है. ये सीधे गंगोत्री में पैक हुआ है. डाक अधीक्षक खीरी सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल बताते हैं कि इस गंगाजल में शुद्धता ही इसकी पहचान है.
30 रुपये का है 250 मिली 'गंगाजल'
डाक विभाग में मिलने वाला गंगाजल 30 रुपये का है. दो पैकिंग में गंगाजल उपलब्ध होगा. ढाई सौ ग्राम की बोतल 30 रुपये की है पर अगर आप इसे घर बैठे मंगाएंगे तो आपको जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.

गंगाजल जल्द पूरे जिले के डाकघरों में उपलब्ध होगा. अभी छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ और लखीमपुर मुख्य डाकघर में ही गंगाजल उपलब्ध हो रहा है. जल्द जिले भर के डाकखानों में इसकी उपलब्धता होगी. अभी सिर्फ 50 बोतलों की सप्लाई ही आ पाई है. 50 बोतलें गोला भेजी गई हैं. आज का रेस्पॉन्स देखते हुए और डिमांड कर दी गई है.

-सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, खीरी डाक अधीक्षक

Intro:अब घर बैठे एक क्लिक से पाइए पवित्र 'गंगाजल'
लखीमपुर-अगर आपके घर कोई मुण्डन,छेदन,सत्यनरायन की कथा है और आपको अचानक याद आए कि गंगाजल तो है ही नहीं तो घबराने की जरूरत नहीं। क्योंकि अब घर बैठे आपको एक क्लिक से पवित्र 'गंगाजल' चन्द घण्टों में ही मिल जाएगा। जी हाँ पोस्टल डिपार्टमेंट ने अब घर बैठे गंगाजल मंगाने की सुविधा भी शुरू कर दी है। खीरी समेत यूपी के कई जिलों में अब पोस्ट आफिसों से गंगाजल आपको मिल सकता है। आज से डाक विभाग ने पोस्ट आफिसों से गंगाजल की बिक्री शुरू कर दी है। खीरी के डाक अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल कहते हैं पहले दिन रेस्पॉन्स बहुत अच्छा मिला है।

Body:घर बैठे कैसे मंगाएं 'गंगाजल'
अगर कोई बुजुर्ग या कोई अन्य व्यक्ति का घर पोस्ट आफिस से दूर है तो वो अपने मोबाइल से बस एक क्लिक में गंगाजल आर्डर कर सकता है। डाकिया आपके घर गंगाजल देकर जाएगा। घर बैठे गंगाजल मंगाने के लिए आपको अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर epostoffice पर
आपको आर्डर करना होगा। डाकिया स्पीड पोस्ट से गंगाजल लेकर आपके घर पहुँचेगा।

*गंगोत्री का है ये 'गंगाजल'
डाक विभाग में बिकने वाला गंगाजल बिल्कुल शुद्ध है। ये सीधे गंगोत्री में पैक हुआ है। डाक अधीक्षक खीरी सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल बताते है कि इस गंगाजल में शुद्धता ही इसकी पहचान है।

Conclusion:30 रुपए का है 250 मिली 'गंगाजल'
डाक विभाग में मिलने वाला गंगाजल 30 रुपए का है। दो पैकिंगो में गंगाजल उपलब्ध होगा। ढाई सौ ग्राम की बोतल 30 रुपए की है पर अगर आप इसे घर बैठे मंगाएँगे तो आपको जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। डाक अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल बताते हैं कि स्पीड पोस्ट से गंगाजल मंगाने पर 15 रुपए पैकिंग चार्ज और स्पीड पोस्ट के चार्ज के अलावा 30 रुपए गंगाजल का भी ग्राहक को भुगतान करना होगा। ये करीब 80 रुपए का कस्टमर को पड़ेगा।

जल्द जिले भर के डाकघरों में होगा उपलब्ध
खीरी डाक अधीक्षक सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि गंगाजल जल्द पूरे जिले के डाकघरों में उपलब्ध होगा। अभी छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ और लखीमपुर मुख्य डाकघर में ही गंगाजल उपलब्ध हो रहा है। जल्द जिले भर के डाकखानों में इसकी उपलब्धता होगी। अभी सिर्फ 50 बोतलों की सप्लाई ही आ पाई है।
50 बोतलें गोला भेजी गयी है। आज का रेस्पॉन्स देखते हुए और डिमाण्ड कर दी गई है। जल्द गंगाजल की सप्लाई आ गई है।
--------
प्रशान्त पाण्डेय
लाखीमपुर-खीरी
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.