ETV Bharat / state

तिलक समारोह से लौट रही कार शारदा नहर में गिरी, चार की मौत - कार के शारदा नहर में गिरने से चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां के फूलबेहड़ थाना इलाके में तिलक समारोह से लौट रही कार के शारदा नहर में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक लापता है. मरने वालों में एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/14-May-2021/up-lak-01-nahar-me-car-up10087_14052021095253_1405f_1620966173_288.mp4
कार शारदा नहर में गिरी.
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:39 AM IST

Updated : May 14, 2021, 1:04 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में तिलक समारोह से लौट रही कार के शारदा नहर में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं कार का ड्राइवर अभी लापता है. दो लोग कार से बाहर गिर गए, जिससे उनकी जान बच गई. हादसा फूलबेहड़ थाना इलाके में शारदा बैराज के पास नहर मोड़ पर हुआ.

शारदा नहर में गिरी कार.

हादसे का कारण तेज रफ्तार और स्पीड ब्रेकर पर नियंत्रण न कर पाना बताया जा रहा है. रात डेढ़ बजे हुए इस हादसे के बाद एसपी विजय ढुल ने खुद रेस्क्यू ऑपरेशन चलवाकर कार और सवारों को निकालवाया. वहीं अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों की मौत की पुष्टि कर दी. इनमें एक पांच साल का बच्चा भी है.

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि फूलबेहड़ थाना इलाके के रमुआपुर सिकटिया गांव के लोग धौरहरा थाना क्षेत्र के किसी गांव में तिलक समारोह में शामिल होने गए थे. रात डेढ़ बजे वापस आते समय सात लोगों से भरी कार फूलबेहड़ थाना इलाके में नहर मोड़ पर सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित हो गई. चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा. कार स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित हो सीधे नहर में जा घुसी. पुलिस को खबर मिली तो इंस्पेक्टर फूलबेहड़ एसएन सिंह मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से कार को रस्से से बांध नहर से बाहर खींचा गया पर तब तक देर हो चुकी थी.

मौके पर पहुंचे एसपी

एसपी विजय ढुल खुद घटनास्थल पर पहुंच गए. चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में कार बाहर आई. कार का गेट खुलने से दो लोग तो बाहर किसी तरह निकल आए थे पर पांच लोग डूब गए. कार में सवार 32 वर्षीय ललित कुमार पुत्र हरीश वर्मा, 35 वर्षीय अजय कुमार पुत्र रामलखन, अजय का पांच वर्षीय पुत्र प्रियांशु निवासी रमुआपुर सिकटिया और अपनी साली की शादी में आए 30 वर्षीय दीपक गुप्ता पुत्र रामआसरे निवासी मुड़िया दानपुर, थाना नीमगांव की मौत हो गई. अभी कार का चालक सुमित यादव नहर में लापता है. इसकी खोज की जा रही है. हादसे में 23 साल के संगम पुत्र श्यामनाथ और 22 साल के तरुण पुत्र शत्रोहन लाल की जान बच गई है. दोनों को मामूली चोट लगी है.

road accident in lakhimpur kheri
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी मुहिम, बोकारो से खीरी पहुंचा टैंकर

एसपी विजय ढुल ने बताया कि जैसे ही कार के नहर में गिरने की खबर मिली, पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस की बड़ी मदद की. रस्से मंगाकर कार को गोताखोरों से खिंचवाया गया. करीब चार घंटे के इस ऑपरेशन में दो लोग ही बच पाए हैं. कार में सवार पांच वर्षीय बालक समेत चार लोगों की मौत हो गई. अभी ड्राइवर की तलाश गोताखोरों को लगाकर कराई जा रही है.

लखीमपुर खीरी: जिले में तिलक समारोह से लौट रही कार के शारदा नहर में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं कार का ड्राइवर अभी लापता है. दो लोग कार से बाहर गिर गए, जिससे उनकी जान बच गई. हादसा फूलबेहड़ थाना इलाके में शारदा बैराज के पास नहर मोड़ पर हुआ.

शारदा नहर में गिरी कार.

हादसे का कारण तेज रफ्तार और स्पीड ब्रेकर पर नियंत्रण न कर पाना बताया जा रहा है. रात डेढ़ बजे हुए इस हादसे के बाद एसपी विजय ढुल ने खुद रेस्क्यू ऑपरेशन चलवाकर कार और सवारों को निकालवाया. वहीं अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों की मौत की पुष्टि कर दी. इनमें एक पांच साल का बच्चा भी है.

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि फूलबेहड़ थाना इलाके के रमुआपुर सिकटिया गांव के लोग धौरहरा थाना क्षेत्र के किसी गांव में तिलक समारोह में शामिल होने गए थे. रात डेढ़ बजे वापस आते समय सात लोगों से भरी कार फूलबेहड़ थाना इलाके में नहर मोड़ पर सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित हो गई. चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा. कार स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित हो सीधे नहर में जा घुसी. पुलिस को खबर मिली तो इंस्पेक्टर फूलबेहड़ एसएन सिंह मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से कार को रस्से से बांध नहर से बाहर खींचा गया पर तब तक देर हो चुकी थी.

मौके पर पहुंचे एसपी

एसपी विजय ढुल खुद घटनास्थल पर पहुंच गए. चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में कार बाहर आई. कार का गेट खुलने से दो लोग तो बाहर किसी तरह निकल आए थे पर पांच लोग डूब गए. कार में सवार 32 वर्षीय ललित कुमार पुत्र हरीश वर्मा, 35 वर्षीय अजय कुमार पुत्र रामलखन, अजय का पांच वर्षीय पुत्र प्रियांशु निवासी रमुआपुर सिकटिया और अपनी साली की शादी में आए 30 वर्षीय दीपक गुप्ता पुत्र रामआसरे निवासी मुड़िया दानपुर, थाना नीमगांव की मौत हो गई. अभी कार का चालक सुमित यादव नहर में लापता है. इसकी खोज की जा रही है. हादसे में 23 साल के संगम पुत्र श्यामनाथ और 22 साल के तरुण पुत्र शत्रोहन लाल की जान बच गई है. दोनों को मामूली चोट लगी है.

road accident in lakhimpur kheri
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी मुहिम, बोकारो से खीरी पहुंचा टैंकर

एसपी विजय ढुल ने बताया कि जैसे ही कार के नहर में गिरने की खबर मिली, पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस की बड़ी मदद की. रस्से मंगाकर कार को गोताखोरों से खिंचवाया गया. करीब चार घंटे के इस ऑपरेशन में दो लोग ही बच पाए हैं. कार में सवार पांच वर्षीय बालक समेत चार लोगों की मौत हो गई. अभी ड्राइवर की तलाश गोताखोरों को लगाकर कराई जा रही है.

Last Updated : May 14, 2021, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.