लखीमपुर खीरी: जिले में बड़े पैमाने पर महिलाएं शराब बना रहीं हैं. यह धंधा गांव-गांव चल रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब नीमगांव कोतवाली पुलिस ने एक गांव से 3 महिलाओं को कच्ची शराब बनाते पकड़ लिया. इनके पास से सैकड़ों लीटर शराब भी बरामद की गई है.
लखीमपुर खीरी जिले में योगी-2 सरकार बनने के बाद पुलिस ने शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चला रखा है. थाना नीमगांव पुलिस ने अवैध शराब बनाने के जब अभियान छेड़ा तो एक गांव में बड़ी तादात में महिलाओं के इस अवैध धंधे में लिप्त होने की बात सामने आई. पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच अभियुक्तों को 60 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण समेत गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ेंः आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में कच्ची शराब और लहन को किया नष्ट
खीरी के एसपी संजीव सुमन ने बताया कि सभी थानों को अवैध शराब के खिलाफ अभियान के निर्देश दिए गए हैं. नीमगांव में जब थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने छापा मारा तो लोनपुरवा में तीन महिलाओं को ही गिरफ्तार किया है. इसमें विनोद कुमार पुत्र संतराम कादम्बरी पत्नी मटरू, अजय कुमार पुत्र मेवालाल, मंजू देवी पत्नी रामकिशोर और मैनाश्री पत्नी पितांबर को गिरफ्तार किया.
खास बात ये हैं कि, ये गांव थाने के ठीक सामने है. लोनपुरवा गांव से इन पांचों के पास 60 लीटर अवैध शराब मय शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. एसपी संजीव सुमन ने बताया कि कि पता चला है कि वह शराब बनाने में तमाम महिलाएं भी शामिल हैं. जिलेभर में अभियान चलाकर कच्ची शराब बनाने के धंधे को बंद कराया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप