लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है. गोला निवासी एक 82 वर्षीय वृद्ध की मौत की पुष्टि डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने की है. बताया जा रहा है कि पहले वृद्ध जिले के चित्रा हॉस्पिटल में भर्ती रहा, उसके बाद लखनऊ में उसका इलाज चल रहा था. गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई है. वहीं एक कोरोना मरीज को पुलिस ने पता लगाकर शहर के एक होटल से पकड़ा.
खीरी जिले में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले चार दिनों में कोरोना के 40 से ज्यादा केस आ चुके हैं. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है.
जिले के गोलागोकर्णनाथ कस्बे के ऊंची भूड़ निवासी 82 वर्षीय वृद्ध को सांस लेने में दिक्कत के चलते जिले के चित्रा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर वृद्ध को लखनऊ इंटीग्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई. वृद्ध कोरोना पॉजिटिव था. खीरी जिले में पिछले चार दिनों में 40 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.
खीरी जिले में अब तक कुल 259 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इनमें 185 ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस वक्त जिले में 73 एक्टिव केस हैं. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क जरूर लगाएं और भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें.
होटल से पकड़ा गया फरार डाक कर्मी
जिले के ममता होटल से एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज को पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि यह बिहार से डाक विभाग में किसी काम से आया था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद इसने होटल बदल दिया था. पुलिस ने पता लगाकर शुक्रवार को ममता होटल से इसको पकड़ लिया, जहां से उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल पहुंचाया गया.