ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग, काबू पाने की कोशिशें जारी - लखीमपुर खीरी में हार्डवेयर दुकान में आग

लखीमपुर खीरी में गोयल प्लाई एंड हार्डवेयर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बूझाने के प्रयास में जुट गए.

लखीमपुर खीरी में हार्डवेयर दुकान
लखीमपुर खीरी में हार्डवेयर दुकान
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 5:13 PM IST

हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग

लखीमपुर खीरी: जनपद के पलिया कस्बे में एक हार्डवेयर दुकान में भीषण आग लग गई है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सहित फायत ब्रिगेड दो घंटे से आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है. एसडीएम कार्तिकेय सिंह के मुताबिक आग लगने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पलिया नगर के रामलीला मैदान के मार्केट में गोयल प्लाई एन्ड हार्डवेयर की दुकान में दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई. जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को लगी तो मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा गया है. इसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.

एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि इस दो मंजिला दुकान में आग से हड़कंप मच गया. सीओ आदित्य कुमार, ईओ महेंद्र कुमार चौधरी, प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा, फायर ब्रिगेड दस्ता सहित भारी पुलिस प्रशासन मौके पर आग बुझवाने की कवायदों में लगे हुए हैं.आग आस पास की दुकानों तक पहुंच गई है. जिले के निघासन और गोलासे में भी फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है. निघासन से आयी फायर ब्रिगेड किवतिम भी जुट गई है. पर आग बढ़ती जा रही है. प्रशासन ने आस पास की दुकानों को खाली कराने का निर्देश दिया है. दुकानदार दुकानें खाली करने लगे हैं. बता दें कि आग लगने के चलते लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- गैस गीजर फटने से हादसा, मकान गिरने से मलबे में दबे पति-पत्नी और बच्ची

हार्डवेयर दुकान में लगी भीषण आग

लखीमपुर खीरी: जनपद के पलिया कस्बे में एक हार्डवेयर दुकान में भीषण आग लग गई है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सहित फायत ब्रिगेड दो घंटे से आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है. एसडीएम कार्तिकेय सिंह के मुताबिक आग लगने के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, पलिया नगर के रामलीला मैदान के मार्केट में गोयल प्लाई एन्ड हार्डवेयर की दुकान में दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई. जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को लगी तो मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा गया है. इसके बाद आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई.

एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि इस दो मंजिला दुकान में आग से हड़कंप मच गया. सीओ आदित्य कुमार, ईओ महेंद्र कुमार चौधरी, प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा, फायर ब्रिगेड दस्ता सहित भारी पुलिस प्रशासन मौके पर आग बुझवाने की कवायदों में लगे हुए हैं.आग आस पास की दुकानों तक पहुंच गई है. जिले के निघासन और गोलासे में भी फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है. निघासन से आयी फायर ब्रिगेड किवतिम भी जुट गई है. पर आग बढ़ती जा रही है. प्रशासन ने आस पास की दुकानों को खाली कराने का निर्देश दिया है. दुकानदार दुकानें खाली करने लगे हैं. बता दें कि आग लगने के चलते लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- गैस गीजर फटने से हादसा, मकान गिरने से मलबे में दबे पति-पत्नी और बच्ची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.