लखीमपुर खीरी: जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में शनिवार को अध्यक्ष और महामंत्री समेत तमाम प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी. सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुए मतदान में शाम साढ़े चार बजे तक वोटिंग चली. चुनाव को लेकर कचहरी में काफी गहमागहमी देखने को मिली. वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद पर चार और महामंत्री पद पर पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा उपाध्यक्ष संयुक्त मंत्री समेत तमाम पदों के लिए चुनाव हो रहा है. चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राम नारायण त्रिवेदी की देखरेख में मतदान हुआ.
ये रहे उम्मीदवार
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में 1758 वोटरों ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बैलट बॉक्स में बंद कर दिया है. वोटिंग में कुल 1604 अधिवक्ताओं ने भावी अध्यक्ष महामंत्री उपाध्यक्ष समेत सभी पदों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला वोट की ताकत से किया. अध्यक्ष पद पर अवधेश सिंह, जेबी सिंह, विनय सिंह और धर्मेंद्र शुक्ला आमने सामने हैं. वहीं महामंत्री पड़ पर पांच प्रत्याशी अजय पाण्डेय, राजीव पाण्डेय, विपुल मिश्रा, मनोज जायसवाल, विश्वपाल वर्मा चुनावी ताल ठोंके हैं. इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी हरिशंकर शुक्ला वीरेश तोमर श्रीपाल जायसवाल आदि की भिड़ंत है.
रविवार को होगी मतगणना
चुनाव अधिकारी वरिष्ठ वकील रामनरायन त्रिवेदी ने बताया कि कुल 1758 वोटरों में से शाम साढ़े चार बजे तक 1604 अधिवक्ताओं ने अपने वोट डाले हैं. बक्सों को सील कर सुरक्षित रखवाया गया है. रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा.
लखीमपुर अधिवक्ता संघ चुनाव संपन्न, रविवार को होगी मतगणना - लखीमपुर अधिवक्ता संघ
यूपी के लखीमपुर खीरी में शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री के पदों पर मतदान हुआ. इस बार अध्यक्ष पद पर चार और महामंत्री पद पर पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसकी मतगणना 17 जनवरी को होगी.
लखीमपुर खीरी: जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में शनिवार को अध्यक्ष और महामंत्री समेत तमाम प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी. सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुए मतदान में शाम साढ़े चार बजे तक वोटिंग चली. चुनाव को लेकर कचहरी में काफी गहमागहमी देखने को मिली. वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद पर चार और महामंत्री पद पर पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसके अलावा उपाध्यक्ष संयुक्त मंत्री समेत तमाम पदों के लिए चुनाव हो रहा है. चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राम नारायण त्रिवेदी की देखरेख में मतदान हुआ.
ये रहे उम्मीदवार
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में 1758 वोटरों ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बैलट बॉक्स में बंद कर दिया है. वोटिंग में कुल 1604 अधिवक्ताओं ने भावी अध्यक्ष महामंत्री उपाध्यक्ष समेत सभी पदों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला वोट की ताकत से किया. अध्यक्ष पद पर अवधेश सिंह, जेबी सिंह, विनय सिंह और धर्मेंद्र शुक्ला आमने सामने हैं. वहीं महामंत्री पड़ पर पांच प्रत्याशी अजय पाण्डेय, राजीव पाण्डेय, विपुल मिश्रा, मनोज जायसवाल, विश्वपाल वर्मा चुनावी ताल ठोंके हैं. इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी हरिशंकर शुक्ला वीरेश तोमर श्रीपाल जायसवाल आदि की भिड़ंत है.
रविवार को होगी मतगणना
चुनाव अधिकारी वरिष्ठ वकील रामनरायन त्रिवेदी ने बताया कि कुल 1758 वोटरों में से शाम साढ़े चार बजे तक 1604 अधिवक्ताओं ने अपने वोट डाले हैं. बक्सों को सील कर सुरक्षित रखवाया गया है. रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा.