लखीमपुर खीरी: जिले के फरधान थाना क्षेत्र के गांव लालपुर से गायब हुए किशोर का शव सोमवार की सुबह उसके गांव के ही बाहर से बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक, किशोर का शव पूरी तरीके से सड़ चुका था. शव से सिर और हाथ से मांस गायब है. परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, फरधान थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती 9 अगस्त को रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने अज्ञात में गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन बाद में वह गांव के ही एक किशोर पर युवती को भगा कर ले जाने का आरोप लगाने लगे. जिसके बाद पुलिस ने किशोर के मामा को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला. इसी बीच 19 अगस्त को वह किशोर भी रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. जिसके बाद किशोर के परिजनों ने भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने किशोर की भी तलाश शुरू की. वहीं आज यानी सोमवार को गायब किशोर का शव गांव के बाहर लखीमपुर गोला हाईवे के किनारे एक राइस मिल के पास से बरामद हुआ है. शव सड़ चुका था और क्षत-विक्षत हालत में था.शव में सिर और हाथ का मांस गायब था. शव देखकर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मौके पर जमा हो गए. पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई. जानकारी पाकर सीओ सिटी अरविंद वर्मा ने भी मौके का मुआयना किया है.किशोर के परिजनों ने युवती के घरवालों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.उनसे पूछताछ की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया फरधान थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का शव गन्ने के खेत में मिला है. मृतक के पिता द्वारा 20 तारीख को एक गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई थी. इस मामले में आईपीसी की धारा 363 में अभियोग पंजीकृत किया गया था. आज उसी युवक का शव प्राप्त हुआ है. नियमानुसार पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए शव को भेज दिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. परिवारीजनों द्वारा उन पर शक जाहिर किया जा रहा है, इसके लिए 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
य़ह भी देखें- कार सवार ने मासूम को रौंदा, CCTV में कैद हुई तस्वीर