लखीमपुर खीरीः जिले में एक युवती अपनी बीमार मां का इलाज कराने लखनऊ ले गई थी. वहां मां की मौत हो गई. मां का शव लेकर लखनऊ से युवती वापस आ रही थी लेकिन रास्ते में ही बेटी की भी एंबुलेंस में ही मौत हो गई. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन मां-बेटी दोनों बुखार से पीड़ित थीं.
ये है पूरा मामला
खीरी थाना इलाके के झसिया गांव की रहने वाली सरोजनी वर्मा सेवानिवृत्त बेसिक टीचर थीं. उनकी तबीयत बिगड़ी तो इलाज के लिए परिवार के लोग लखनऊ स्थित केजीएमयू ले गए. सरोजनी वर्मा का बेटा लखनऊ में ही केजीएमयू में कार्यरत है. सरोजनी के साथ उनकी देखभाल को उनकी बेटी सीमा वर्मा भी गई थीं. सीमा विवाहित थीं और उनके दो बच्चे हैं. इलाज के दौरान सरोजनी की मौत हो गई. अपनी मां के शव के साथ सीमा घर वापस लखीमपुर आ रही थीं, तभी इटौंजा के पास सीमा की भी अचानक मौत हो गई. मां-बेटी की ऐसे मौत से गांव के लोग सदमे में हैं. अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
इनकम टैक्स के ऑफिस सुपरिंटेंडेंट की अचानक मौत
लखीमपुर के इनकम टैक्स कमिश्नर ऑफिस में तैनात ऑफिस सुपरिंटेंडेंट मुकेश कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई है. मुकेश की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हाल ही में चुनाव ड्यूटी पर आए बेसिक शिक्षा विभाग के तीन शिक्षकों की मौत हो गई. इनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं, फरधान इलाके के बौंठा गांव में एक छात्र की भी मौत अचानक हो गई. बताया जा रहा छात्र लखनऊ में कोचिंग कर रहा था. मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः आज सुबह UP में मिले 2,218 नए मरीज, ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत
एक हफ्ते में आधा दर्जन वकीलों की मौत
कोरोना संक्रमण से शहर के बार एसोसिएशन में भी हड़कंप में है. कचहरी में बार एसोसिएशन में रजिस्टर्ड आधा दर्जन वकीलों की मौत पिछले एक हफ्ते में हो चुकी है. वकीलों की मौत के कारणों का कोई लेखा-जोखा नहीं है पर वकालत खाने में भी कोरोना संक्रमण से तमाम वकील परिवार और अधिवक्ता पीड़ित हैं. बार एसोसिएशन के जिलामंत्री अजय पाण्डेय ने बताया कि कुछ अधिवक्ताओं के पूरे-पूरे परिवार खांसी, जुकाम व बुखार है. अजय पाण्डेय ने बताया कि डीएम से मिलकर वकीलों के लिए अलग से कोरोना जांच करवाने की मांग करेंगे.