लखीमपुर खीरी: जिले के निघासन तहसील में 18 अक्टूबर को एक ज्वैलर्स की दुकान से 75 लाख रुपए के जेवरात चोरी हो गए थे. जानकारी होने पर रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पीड़ित व्यापारी से मुलाकात कर सांत्वना दी.
दरअसल, निघासन कस्बे निवासी व्यापारी दिग्विजय गुप्ता ने राज ज्वैलर्स नाम से एक ज्वैलरी की दुकान खोली थी. दुकान खुलने के कुछ दिन बाद ही 18 अक्टूबर को 75 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए. इतनी बड़ी चोरी ने की वारदात ने पुलिस महकमे के होश उड़ा दिए. कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर सकी और न ही किसी नतीजे पर पहुंची. जिससे व्यापारियों में रोष बढ़ता गया. 21 अक्टूबर को निघासन व्यापार मंडल आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा.
जहां उन्होंने सीडीओ और पुलिस के अफसरों का घेराव कर नारेबाजी करते हुए चोर की घटना का खुलासा करने की मांग की. वहीं, इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस की रात में होने वाली गश्त पर भी सवाल उठाए. व्यापारियों का रोष देख सीडीओ और एसपी ने ज्वेलरी दुकान और घटनास्थल का जायजा लिया. इधर व्यापार मंडल के कंछल गुट और मिश्रा गुट दोनों ने घटना के विरोध में ज्ञापन देते हुए खुलासे की मांग की. रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी भी पीड़ित व्यापारी से मिले और घटनास्थाल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं, एसपी ने व्यापारियों से फोन पर बातकर घटना का शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें: ज्वेलर्स को गोली मारकर रुपये और आभूषण से भरा बैग लेकर भागे बदमाश