लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत मिल गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अफसरों की हुई उच्च स्तरीय बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति देने का फैसला किया गया. सीतापुर पीएसी ऑफिस में बनाई गई अस्थाई जेल में प्रियंका गांधी से राहुल गांधी मुलाकात करेंगे. जिसके बाद दोनों नेता लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें, सीतापुर पीएसी की अस्थाई जेल से प्रियंका गांधी की करीब 70 घंटे बाद रिहाई हुई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, डीजीपी मुकुल गोयल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में राहुल गांधी को अनुमति देने पर सहमति बनी है. राहुल गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल के साथ चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं. बड़ी संख्या में राहुल के समर्थक उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. वहीं, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले 144 में अरेस्ट किया गया है. राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट पर प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं.
सीएम के स्तर पर मिली अनुमति के बाद अब लखनऊ एयरपोर्ट में लखनऊ पुलिस प्रशासन के अधिकारी राहुल गांधी को नहीं रोकेंगे और उन्हें पुलिस सुरक्षा के बीच सीतापुर जाने की अनुमति दी जाएगी. सीतापुर पीएसी ऑफिस में बनाई गई अस्थाई जेल में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से भी राहुल गांधी मुलाकात कर सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को प्रियंका गांधी से मुलाकात करने की अनुमति पहले सरकार की तरफ से नहीं दी गई थी. जिसके बाद लखनऊ पुलिस प्रशासन की तरफ से राहुल गांधी को एयरपोर्ट पर रोकने की तैयारी की जा रही थी. जिसके बाद दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद राहुल गांधी लखनऊ के लिए रवाना हुए. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. जिसके बाद राहुल गांधी को लखीमपुर खीरी और सीतापुर जाने की अनुमति दी गई है.
इसे भी पढे़ं- राहुल-प्रियंका सिर्फ उछल कूद के लिए लखीमपुर खीरी जाने की कर रहे हैं जिद: सिद्धार्थ नाथ सिंह