लखीमपुर खीरी: निघासन थाना क्षेत्र में 6 मार्च को एक युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्या का शनिवार को खुलासा करते हुए एक महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक गणेश साहा ने बताया कि 6 मार्च को थाना निघासन क्षेत्र के गांव चिड़ीमारनपुरवा निवासी श्रीप्रकाश भार्गव की गला गला रेतकर हत्या कर शव को एक पेड़ से लटका दिया गया था. इस हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया था. शनिवार को पुलिस ने सर्विलांस सेल व ह्युमन इंटेलिजेन्स की मदद से मृतक श्रीप्रकाश भार्गव के भाई बंशी भार्गव, उसकी पत्नी आरती, उसके दोनों बेटे विक्रम और रिंकू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में मृतक के भाई बंशी भार्गव ने जुर्म स्वीकार कर लिया. बंशी भार्गव ने बताया कि दोनों भाईयों ने मिलकर 2.5 बीघा जमीन खरीदी थी. इस जमीन को श्रीप्रकाश भार्गव अपने नाम पर लिया था. इसी बात को लेकर दोनों भाईयों में विवाद चल रहा था. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मिलकर अपने भाई की सोते समय गला काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसके शव को गांव के ही एक पेड़ पर लटका दिया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हत्या में प्रयुक्त एक चाकू घटना स्थल से ही बरामद कर लिया गया था. उन्होंने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- Murder In Meerut : दैवीय शक्ति बढ़ाने के लिए मां ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी अपने बच्चों की हत्या