लखीमपुर खीरी: यूपी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर लखीमपुर खीरी जिले की आठों सीटों पर बीजेपी ने परचम लहरा दिया है. 2017 का रिकॉर्ड दोहराते हुए बीजेपी ने सभी आठ सीटों पर कब्जा कर लिया है. सदर लखीमपुर, पलिया, निघासन, श्रीनगर, धौरहरा, कस्ता, गोला गोकर्णनाथ, मोहम्मदी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों से सीधी टक्कर में जीत दर्ज की है.
सदर लखीमपुर से बीजेपी के प्रत्याशी योगेश वर्मा एक बार फिर दोबारा विधायक बन गए हैं. वहीं, बलिया विधानसभा सीट(Ballia assembly seat) से 2 बार के विधायक रहे हरविंदर साहनी उर्फ रोमी ने जीत दर्ज कर तीसरी बार पलिया सीट पर कब्जा किया है. निघासन विधानसभा सीट पर भी बीजेपी विधायक रहे शशांक वर्मा ने जीत दर्ज की है. मोहम्मदी से बीजेपी प्रत्याशी और विधायक रहे लोकेंद्र प्रताप सिंह ने भी दोबारा जीत का परचम लहराया है. श्रीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक रही मंजू त्यागी ने जीत दर्ज की है. तो वही कस्ता विधानसभा सीट पर सौरभ सिंह सोनू ने दोबारा जीत का परचम लहराया है. धौराहरा विधानसभा सीट पर पहली बार शिक्षक से विधायक बने विनोद शंकर अवस्थी बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधायक बन गए हैं. गोला गोकरण नाथ सीट पर पांचवी बार विधायक बीजेपी प्रत्याशी अरविंद गिरी बने हैं.
कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त. वहीं, बसपा भी कई सीटों पर जमानत नहीं बचा पाई. कांग्रेस के आठ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है. वहीं बहुजन समाज पार्टी के भी कई प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई हैं.
निघासन विधानसभा की सीट सबसे ज्यादा अंतर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शशांक वर्मा ने जीता है. शशांक वर्मा ने करीब 42000 वोटों के अंतर से निघासन सीट पर दोबारा कब्जा किया है. वहीं, पलिया विधानसभा सीट पर भी करीब 38000 वोटों से जीत दर्ज कर हरविंदर साहनी जीते हैं.
वहीं, धरारा सीट से करीब 20,000 से ज्यादा अंतर से पहली बार चुनाव लड़े विनोद शंकर अवस्थी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा के प्रत्याशी वरुण सिंह को हराया है. श्रीनगर पर मंजू त्यागी ने सपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामशरण को भी 10,000 से ज्यादा वोटों से हराया है. सदर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी योगेश वर्मा ने सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा को करीब 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. कस्ता सुरक्षित विधानसभा सीट पर सौरभ सिंह सोनू ने भी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के पूर्व विधायक रहे सुनील भार्गव को 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. मोहम्मदी में सपा और भाजपा प्रत्याशी के जीत हार का फैसला कुछ कम रहा. मोहम्मदी के प्रत्याशी लोकेंद्र प्रताप सिंह ने सपा के दाउद अहमद को 10000 से कम वोटों से हराया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप