लखीमपुर खीरी : भारतीय जनता पार्टी के 28 लखीमपुर लोकसभा के प्रत्याशी अजय मिश्र ने आज अपना पर्चा भरा. पर्चा भरने के बाद ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि 2019 तक हमने लोगों की जरूरतें पूरी की हैं. 2024 तक अब लोगों की इच्छाएं पूरी करने का वक्त है. उन्होंने कहा कि जनता को हमारे ऊपर भरोसा है हमने काम करके दिखाया है.
निवर्तमान सांसद अजय मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक स्पष्ट एजेंडा है. भाजपा ने देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है. देश की सीमाओं को सुरक्षित किया है, महंगाई भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर निर्णायक लड़ाई लड़ी है और भारत के सम्मान को पूरी दुनिया में बढ़ाने का काम किया है. 2019 तक हमने लोगों की जरूरतें पूरी की हैं. अब 2024 तक लोगों की इच्छाएं पूरी करेंगे. हमने भारत को पूरी दुनिया में आर्थिक ताकत बनाया है.भारत का पूरी दुनिया में मान-सम्मान बढ़ा है.भारत की स्वीकार्यता बढ़ी है.
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि जहां तक जनपद की बात है तो गांव-गांव में बिजली आई है. बड़ी रेल लाइन से जिले को जोड़ा गया है. बाढ़ पर नियंत्रण पाया गया है. कृषि विज्ञान केंद्र खुला, पासपोर्ट ऑफिस खुला, ई-मंडी बनवाई, केंद्रीय विद्यालय, राजकीय कालेज खुले.अस्पताल में डायलिसिस यूनिट, अल्ट्रासाउंड लगाए गए.
ईटीवी भारत से बातचीत में अजय मिश्रा ने कहा कि अब जिले को टूरिस्ट प्लेस के रूप में डेवलप करना है, जिससे लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए और जिले की पहचान विश्व पटल पर हो. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि2019 से 2024 के कार्यकाल में ऐसे सारे लोग जिन्होंने भ्रष्टाचार से देश को लूटा.उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और देश की एक-एक पाई वसूली जाएगी.उन्होंने कहा मोदी सरकार एक बार फिर बनेगी.