लखीमपुर खीरी: बीजेपी सांसद अजय मिश्रा आज परिवहन जिला योजना की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से उनसे पूछा कि कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो गया है, तो अजय मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल देर आए दुरुस्त आए, वरना अभी तक तो उन्होंने कन्हैया कुमार की फाइल दबाकर रखी थी.
दरअसल साल 2016 में जेएनयू के प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार पर कथित देशद्रोही नारों का आरोप लगा था. मामला कोर्ट में लंबित है. केजरीवाल सरकार को देशद्रोह के मामले में फाइल को आगे बढ़ाना था, पर दिल्ली सरकार 400 दिनों तक फाइल को दबाए बैठी रही. काफी दिनों तक टालते रहे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हाल ही में हुए दंगों में जिस तरह से हमारी पार्टी की भूमिका रही है, इससे वो सीएम केजरीवाल को अच्छी लगी हो. यह हमारी प्रशासनिक और कूटनीतिक सफलता दोनों है.
इसे भी पढ़ें: रद्द होगा 15 साल पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन
बीजेपी सांसद अजय मिश्रा ने कहा कि हम किसी भी अपराधी के लिए राजनीतिक संरक्षण की बात नहीं करते हैं. कोई भी अपराधी या कोई भी राष्ट्रद्रोही चाहे वो किसी भी पार्टी का हो उस पर हमारी पार्टी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.