लखीमपुर : शहर लखीमपुर में रहने वाले दवा व्यापारी मनोज श्रीवास्तव की खीरी रोड पर वैभव मेडिकल स्टोर नाम से मेडिकल स्टोर की दुकान है. मनोज श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपने फेसबुक एकाउंट पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा. 'आज बन्धन बैंक से मुझे 36 पैसे का ड्राफ्ट आया, मेरे तो खुशी के मारे आंसू ही नहीं रुक रहे. फिर रोते हुए ईमोजी बना दी.
मनोज श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत को बताया कि उनका बंधन बैंक में करेंट अकाउंट खुला है. अपनी सुविधा के अनुसार अब इसकी जरूरत नहीं महसूस हुई तो मैंने अपना करेंट अकाउंट बंद करवा दिया था. शुक्रवार को डाक से एक रजिस्ट्री मिली जो बन्धन बैंक से थी. मैं रजिस्ट्री देख पहले कुछ असमंजस में पड़ा कि अब क्या है, पर जब इसे खोला तो लिफाफे में 36 पैसे का ड्राफ्ट था. अब 36 पैसे के ड्राफ्ट को देख मैं भी फिर से असमंजस में पड़ गया कि आजकल 36 पैसे का क्या मोल और 36 पैसे का ड्राफ्ट भेजने का क्या मतलब?
मनोज का कहना है कि इस 36 पैसे को भेजने में बैंक ने 17 रुपये का डाक टिकट लगाया और दो तीन रुपये की स्टेशनरी भी खर्च की होगी. मैंने ड्राफ्ट मिलने पर बन्धन बैंक में फोन किया तो पर्सनल रिलेशन ऑफिसर ने बताया कि आपका मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, पर अगर ड्राफ्ट आया तो आपके पैसे अकाउंट में रह गए होंगे. तभी बैंक ने आपको भेजा. हम हर ग्राहक के पैसे की कद्र करते हैं वो एक पैसा हो या एक करोड़ या ज्यादा. मनोज श्रीवास्तव ने इसके बाद सोशल मीडिया पर ड्राफ्ट की फोटो डाल इसको पोस्ट किया तो फेसबुक पर उनके मित्रों के तमाम कमेंट्स आ रहे. कोई बैंक की ईमानदारी की चर्चा कर रहा तो कोई कह रहा भाई पार्टी दो. कोई कह रहा प्लाट खरीद लो. कोई चन्द्रयान पर जाने को कह कर चुटकी ले रहा. कोई कह रहा हो सकता है 15 लाख वाले की पहली किस्त आई हो.