ETV Bharat / state

लखीमपुर : कलाकार अमन गुलाटी ने कुछ इस तरह किया 'अभिनंदन' का अभिनंदन - lakhimpur

कलाकार अमन गुलाटी ने बादाम पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की तस्वीर बना कर उनकी वतन वापसी पर खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि वह देश के इस हीरो को यह तस्वीर मिलकर भेंट करेंगे.

कलाकार अमन ने बादाम पर बनाई विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 8:26 PM IST

लखीमपुर : पूरे देश में लोग अपने-अपने तरीके से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी की खुशी मना रहे हैं. वहीं नई बस्ती मोहल्ले के रहने वाले नवोदित कलाकार अमन गुलाटी ने अपने अंदाज में देश के इस हीरो की वतन वापसी की खुशी जाहिर की है. अमन गुलाटी ने बादाम पर उनकी तस्वीर बनाई है. वहीं कलाकार अमन गुलाटी का कहना है कि वह देश के इस हीरो को यह तस्वीर मिलकर भेंट करेंगे.

कलाकार अमन ने बादाम पर बनाई विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर.

अमन का कहना है कि एयर फोर्स के पायलट अभिनंदन ने देश का सीना चौड़ा किया है. हमें हमारे वीर सैनिकों और अफसरों पर नाज है. अमन ने करीब डेढ़ सेंटीमीटर के बादाम के टुकड़े पर अभिनंदन वर्धमान की तस्वीर बनाई है. अमन का कहना है कि बादाम पर बनी यह विश्व की पहली पोर्ट्रेट पेंटिंग होगी. उन्होंने इस तस्वीर को विश्व रिकार्ड के लिम्का और यूनीक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में क्लेम किया है. उनका कहना है कि देश का हर व्यक्ति विंग कमांडर वर्धमान की बहादुरी पर नाज कर रहा है.

undefined

अमन का कहना है कि वो इस तस्वीर को अभिनंदन वर्धमान से मिकलर सौंपेंगे. यह नायाब तस्वीर होगी. बता दें कि अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी सेना ने मिग-21 क्रैश होने के बाद अपनी गिरफ्त में ले लिया था. अब अभिनंदन वर्तमान की वापसी वाघा बॉर्डर पर हो रही है. वहीं उनकी वापसी को लेकर हजारों लोग उनके इंतजार में हैं. पूरा देश अभिनंदन वर्धमान की बहादुरी पर गर्व कर रहा है.

लखीमपुर : पूरे देश में लोग अपने-अपने तरीके से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी की खुशी मना रहे हैं. वहीं नई बस्ती मोहल्ले के रहने वाले नवोदित कलाकार अमन गुलाटी ने अपने अंदाज में देश के इस हीरो की वतन वापसी की खुशी जाहिर की है. अमन गुलाटी ने बादाम पर उनकी तस्वीर बनाई है. वहीं कलाकार अमन गुलाटी का कहना है कि वह देश के इस हीरो को यह तस्वीर मिलकर भेंट करेंगे.

कलाकार अमन ने बादाम पर बनाई विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर.

अमन का कहना है कि एयर फोर्स के पायलट अभिनंदन ने देश का सीना चौड़ा किया है. हमें हमारे वीर सैनिकों और अफसरों पर नाज है. अमन ने करीब डेढ़ सेंटीमीटर के बादाम के टुकड़े पर अभिनंदन वर्धमान की तस्वीर बनाई है. अमन का कहना है कि बादाम पर बनी यह विश्व की पहली पोर्ट्रेट पेंटिंग होगी. उन्होंने इस तस्वीर को विश्व रिकार्ड के लिम्का और यूनीक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में क्लेम किया है. उनका कहना है कि देश का हर व्यक्ति विंग कमांडर वर्धमान की बहादुरी पर नाज कर रहा है.

undefined

अमन का कहना है कि वो इस तस्वीर को अभिनंदन वर्धमान से मिकलर सौंपेंगे. यह नायाब तस्वीर होगी. बता दें कि अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी सेना ने मिग-21 क्रैश होने के बाद अपनी गिरफ्त में ले लिया था. अब अभिनंदन वर्तमान की वापसी वाघा बॉर्डर पर हो रही है. वहीं उनकी वापसी को लेकर हजारों लोग उनके इंतजार में हैं. पूरा देश अभिनंदन वर्धमान की बहादुरी पर गर्व कर रहा है.

Intro:लखीमपुर-यूपी के खीरी जिले में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की हिंदुस्तान वापसी को लेकर एक कलाकार ने उनकी बादाम पर तस्वीर बना दी। कलाकार अमन गुलाटी का कहना है कि वह देश के इस हीरो को ये तस्वीर को मिलकर अभिनन्दन को भेंट करेंगे। लखीमपुर शहर के नई बस्ती मोहल्ले में रहने वाले नवोदित कलाकार अमन गुलाटी ने अपने अंदाज में देश के इस हीरो को की वतन वापसी की खुशी जाहिर की है। जिसने अपनी जान जोखिम में डालकर,जान पर खेलकर देश की आन बान और शान पर कुर्बान होने के लिए क्रेश हुए मिग 21 से कूदकर अपनी जान बचाई। अमन का कहना है कि एयर फोर्स के इस पायलट अभिनन्दन ने देश का सीना चौड़ा कर दिया है। हमें हमारे वीर सैनिकों और अफसरों पर नाज है।


Body:अमन ने करीब डेढ़ सेंटीमीटर के बादाम के टुकड़े पर अभिनन्दन वर्धमान की तस्वीर बनाई है। बादाम पर तस्वीर बनाना कठिन होता है पर अमन कहते हैं ये बादाम पर बनी ये विश्व की पहली पोर्ट्रेट पेंटिंग होगी। उन्होमे इस तस्वीर को विश्व रिकार्ड के लिम्का और यूनीक बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में क्लेम कर दिया है। अमन कहते हैं देश का हर व्यक्ति विंग कमांडर वर्धमान की बहादुरी पर नाज कर रहा है। हम भी बहुत खुश हैं। इस खुशी को अपने अंदाज में व्यक्त करने को बादाम पर ये पोर्ट्रेट बनाया है। अभिनन्दन ने आज हर देश वासी के सामने बहादुरी का एक मैसेज दिया है।


Conclusion:अमन कहते हैं कि वो इस तस्वीर को अभिनन्दन वर्धमान के ठीक होने पर उन्हें मिकलर सौंपेंगे। ये नायाब तस्वीर होगी। गौरतलब है कि अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी सेना ने मिग-21 क्रैश हो जाने के बाद अपनी गिरफ्त में ले लिया था लेकिन अभिनंदन ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए वहां पर भारत माता की जय के नारे लगाए थे। अब अभिनंदन वर्तमान की वापसी को लेकर हर आंख बेसब्री से इंतजार कर रही है बाघा बॉर्डर पर है उनकी वापसी को लेकर हजारों लोग उनके इंतजार में हैं पूरा देश अभिनंदन वर्धमान की बहादुरी पर गर्व कर रहा है। वन टू वन ----------------- प्रशान्त पाण्डेय 9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.