लखीमपुर खीरीः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव रामपुर से लौटते समय पूर्व कस्ता विधायक सुनील लाला के आग्रह पर ट्रैक बदलकर कस्ता से गुजरे. अंधेरा होने के बावजूद भी हजारों की संख्या में युवा समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया तो अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को उपचुनाव जीतने का मंत्र दिया.
अखिलेश यादव का युवाओं में जनाधार
सपा के एमएलसी शशांक यादव ने बताया कि अखिलेश का इधर से निकलने का कोई रूट प्लान नहीं था. वह पूर्व कस्ता विधायक के अनुरोध पर इधर से निकले हैं और रात्रि होने के बावजूद भी सड़कों पर युवाओं का हुजूम यह बताने के लिए काफी है कि अखिलेश का युवाओं में जनाधार है.
इसे भी पढेंः- नए ट्रैफिक जुर्माने पर बोले अखिलेश, कहा- प्रदेश सरकार को गुजरात से सीखना चाहिए
उपचुनाव की तैयारी का दिया निर्देश
वहीं सपा सरकार में कस्ता से पूर्व विधायक रहे सुनील कुमार लाला ने बताया कि अखिलेश यादव की तरफ से उन्हें उपचुनाव जीतने की भरपूर तैयारी करने का निर्देश मिला है और जनता के बीच में रहकर हर छोटी बड़ी घटनाओं में लोगों के साथ रहना है. बड़ी घटना होने पर तत्काल पार्टी के मुख्यालय पर सूचित करना है.