ETV Bharat / state

लखीमपुर बस हादसा: 47 बार हुआ चालान, 27 बार की पेनाल्टी जमा नहीं, फिर भी फर्राटे भर रही थी मौत की बस

लखीमपुर खीरी में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई बस का अबतक 47 साल चालान हो चुका था. जिसमें 27 बार चालान का जुर्माना भी नहीं भरा गया था.

लखीमपुर बस हादसा
लखीमपुर बस हादसा
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 10:23 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में बुधवार को प्राइवेट बस और डीसीएम की टक्कर में 10 लोगों की मौत और 40 घायल हो गए थे. इस बस का 47 बार चालान हो चुका था और 27 बार पेनाल्टी भी जमा नहीं हुई थी. ये खुलासा गुरुवार को बस एक्सीडेंट की जांच करते हुए आरटीओ संदीप कुमार पंकज ने किया है. बस का सीतापुर लखनऊ और ट्रैफिक पुलिस ने भी 12 बार चालान किया था. इसके बाद भी नियम कानून को साइड कर बस फर्राटे भर रही थी.

डीएम ने जाना अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल
डीएम ने जाना अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल

यूपी के ये बस विकास कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है. बस की डीसीएम से टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का बाएं साइड पूरी तरह पीछे तक डैमेज हो गया था.इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 गंभीर घायल लखनऊ केजीएमयू भेजे गए है. वहीं, करीब 29 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था.

g



इस भीषण बस एक्सीडेंट की जांच कर रहे आरटीओ संदीप कुमार पंकज ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस के चालान कई बार हुए हैं. लखनऊ में 9 बार, सीतापुर में चार बार, ट्रैफिक पुलिस में 12 बार चालान हुआ है. कई बार बस का संचालन रोकने का प्रयास हुआ था. परिवहन एप्प पर ऑनलाइन विवरण में बस का चालान 47 बार दिखाई दे रहा है. इसमें 27 बार के चालान की पेनाल्टी भरे बिना ही बस धौरहरा से लखनऊ रोज फर्राटे भरती थी.

उधर गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ओयल स्थित जिला चिकित्सालय पहुंचे.जहां उन्होंने सभी घायलों से बारी-बारी से मुलाकात की. इस दौरान डीएम ने घायलों का हालचाल जानने के साथ अस्पताल की ओर से मरीजों की दी जाने वाली सुविधाएं भी जानी. डीएम ने घायलों से कहा कि स्वस्थ होने पर आपके बैंक खाते में पीएम एवं सीएम द्वारा घोषित 50-50 हजार की सहायता राशि भेज दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने सीएमएस से घायलों को उपलब्ध कराए जाने वाले मेडिकल ट्रीटमेंट की भी जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने की भी निर्देश दिए. मौके पर सीएमएस, व चिकित्सक, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार श्रीष त्रिपाठी मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं:लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया शोक


यह भी पढे़ं:बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर, 5 की मौत

लखीमपुर खीरी: जिले में बुधवार को प्राइवेट बस और डीसीएम की टक्कर में 10 लोगों की मौत और 40 घायल हो गए थे. इस बस का 47 बार चालान हो चुका था और 27 बार पेनाल्टी भी जमा नहीं हुई थी. ये खुलासा गुरुवार को बस एक्सीडेंट की जांच करते हुए आरटीओ संदीप कुमार पंकज ने किया है. बस का सीतापुर लखनऊ और ट्रैफिक पुलिस ने भी 12 बार चालान किया था. इसके बाद भी नियम कानून को साइड कर बस फर्राटे भर रही थी.

डीएम ने जाना अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल
डीएम ने जाना अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल

यूपी के ये बस विकास कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है. बस की डीसीएम से टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का बाएं साइड पूरी तरह पीछे तक डैमेज हो गया था.इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 गंभीर घायल लखनऊ केजीएमयू भेजे गए है. वहीं, करीब 29 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था.

g



इस भीषण बस एक्सीडेंट की जांच कर रहे आरटीओ संदीप कुमार पंकज ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस के चालान कई बार हुए हैं. लखनऊ में 9 बार, सीतापुर में चार बार, ट्रैफिक पुलिस में 12 बार चालान हुआ है. कई बार बस का संचालन रोकने का प्रयास हुआ था. परिवहन एप्प पर ऑनलाइन विवरण में बस का चालान 47 बार दिखाई दे रहा है. इसमें 27 बार के चालान की पेनाल्टी भरे बिना ही बस धौरहरा से लखनऊ रोज फर्राटे भरती थी.

उधर गुरुवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ओयल स्थित जिला चिकित्सालय पहुंचे.जहां उन्होंने सभी घायलों से बारी-बारी से मुलाकात की. इस दौरान डीएम ने घायलों का हालचाल जानने के साथ अस्पताल की ओर से मरीजों की दी जाने वाली सुविधाएं भी जानी. डीएम ने घायलों से कहा कि स्वस्थ होने पर आपके बैंक खाते में पीएम एवं सीएम द्वारा घोषित 50-50 हजार की सहायता राशि भेज दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने सीएमएस से घायलों को उपलब्ध कराए जाने वाले मेडिकल ट्रीटमेंट की भी जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने की भी निर्देश दिए. मौके पर सीएमएस, व चिकित्सक, तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार श्रीष त्रिपाठी मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं:लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया शोक


यह भी पढे़ं:बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर, 5 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.