लखीमपुर खीरी: जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार आग का कहर जारी है. बुधवार की शाम खाना बनाते समय एक गांव में आग लग गई. इस दौरान लगभग 12 घर जलकर खाक हो गए.
आग की चपेट में लगभग 12 गांव जलकर खाक
सिंगाही थाना क्षेत्र अंतर्गत नारंगाबाद ग्राम पंचायत के मजरा गाव में खाना बनाते समय आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में लगभग 12 गांव जलकर खाक हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया.
सबसे ज्यादा निघासन तहसील आग का शिकार हुई है. दो दिन पहले तहसील के निघासन थाना क्षेत्र और सिंगाही में आग से लगभग 100 घर जलकर राख हुए थे. वहीं मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने लोगों को सहायता सामग्री दी.