लखीमपुर खीरी: जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस केसों पर ब्रेक लगा था. जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस का बम फूटा है. जिले में बहुत दिनों से राहत के बाद एक साथ नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. शनिवार देर रात लखनऊ लैब से 402 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें नौ लोग कोरोना संक्रमित मिले. इस प्रकार जनपद में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 हो गई है, जिसमें उपचार के बाद 107 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में 19 केस एक्टिव हैं.
पॉजिटिव आई रिपोर्ट में एक लड़की शहर के अमर विहार कालोनी की निवासी है. लड़की की मां कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जो हरदोई से वापस आई थी. शेष आठ केस मोहम्मदी क्षेत्र के हैं, जो वार्ड नंबर 23 मोहल्ला सरैया के निवासी हैं. इनमें से चार कोरोना पॉजिटिव केस एक मकान में मिले हैं, जिनमें एक बालक, एक बालिका और दो महिलाएं शामिल हैं. जबकि दूसरे मकान में दो महिलाएं और तीसरे मकान में एक महिला एवं एक पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं.
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार को आई रिपोर्ट में जो नौ लोग संक्रमित मिले हैं, उनके परिवारों में पहले कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे. इससे यह परिवार के लोग भी संक्रमण का शिकार हो गए. जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर फिर से 19 हो गए हैं. जिले में अब तक कुल कोरोना के 126 केस मिल चुके हैं, जिनमे 107 पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं.