लखीमपुर खीरीः जिले में शुक्रवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 251 जोड़ों की शादी कराई गई. रजिस्ट्रेशन 300 के ऊपर होने के बाद केवल 251 जोड़ों का ही विवाह सम्पन्न हो पाया. बजट कम होने की वजह से अतिरिक्त जोड़ों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा. कार्यक्रम में मौजूद विधायक योगेश वर्मा ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
समाज कल्याण विभाग के तहत सीएम योगी गरीब कन्याओं की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चला रहे हैं. इसी योजना के तहत तहसील नकहा और लखीमपुर ब्लॉक में 251 जोड़ों की शादी कराई गई.कार्यक्रम में मुस्लिम कन्याओं की शादी भी संपन्न हुई.
251 दम्पतियों को प्रदान किया गया आशीर्वाद
सदर विधायक योगेश वर्मा ने सभी जोड़ों से परिचय प्राप्त कर आशीर्वाद प्रदान किया. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश सिंह समेत तमाम जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने भी सभी 251 दम्पतियों को अपना आशीर्वाद दिया. साथ ही सुखमय जीवन व्यतीत करने की शुभकामनाएं भी.
इसे भी पढ़ें- एटाः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, एक डोर में बंधे 63 जोड़े
कन्याओं के खाते में जाएंगे 45 हजार रुपये
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब कन्याओं को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 51 हजार की मदद राशी दी जाती है. 45 हजार रुपये कन्या के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं और 6 हजार रुपये आयोजन में खर्च किए जाते हैं.
रजिस्ट्रेशन 300 के ऊपर
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में रजिस्ट्रेशन 300 के ऊपर हो गया था. बजट कम होने के कारण 251 जोड़ों की शादी ही कराई गई. अगले चरण में बचे हुए जोड़ों की शादी कराई जाएगी.