ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: 20 हजार की आबादी कोरोना हॉट स्पॉट में कैद, छत पर भी जाने की छूट नहीं - कोरोना हॉट स्पॉट

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में चिन्हित किए गए हॉट स्पॉट वाले स्थानों का आईजी एसके भगत ने निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि इस इलाके के लोगों की सम्पूर्ण स्क्रिनिंग की जाएगी. साथ ही यहां के लोगों को छतों पर भी जाने की मनाही कर दी गई है.

आईजी एसके भगत ने किया निरीक्षण.
आईजी एसके भगत ने किया निरीक्षण.
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 4:06 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में 20 हजार की आबादी को कोरोना हॉट स्पॉट होने की वजह से घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है. इन लोगों को खुली छतों पर भी निकलने की अनुमति नहीं है. लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत ने धौरहरा कस्बे में हॉट स्पॉट चिन्हित कर इस पूरी आबादी की फिर से स्क्रीनिंग की. साथ ही तबलीगी जमात के कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन जमातियों के साथ मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों की फिर से जांच के निर्देश दिए हैं. आईजी ने पूरे इलाके का दौरा कर डीएम और एसपी को निर्देशित किया कि इस इलाके में किसी को खुली छत पर भी न जाने दिया जाए. पुलिस अब ड्रोन कैमरे से हॉट स्पॉट वाले पूरे इलाके की निगहबानी करेगी.

etv bharat
आईजी एसके भगत ने किया निरीक्षण.

लखनऊ के आईजी एसके भगत शनिवार को खीरी जिले में पहुंचे और धौराहरा कस्बे में चिन्हित किए गए हॉट स्पॉट का बारीकी से निरीक्षण किया. धौरहरा में मदीना मस्जिद और मस्जिद मरकज इलाका हाट स्पॉट चिन्हित किया गया है. जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई इस इलाके में दिल्ली की तबलीगी जमात से वापस लौटे तीन बिहार के जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद की है. इस पूरे 20 हजार की आबादी को घेरे में लेकर किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. उन्होंने एसपी पूनम और डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सुनन्दू सुधाकरन और सीओ को निर्देशित किया कि हॉट स्पॉट से कोई भी बाहर न निकले. यहां तक कि खुली छतों पर भी इन लोगों को जाने की मनाही रहेगी.

आईजी एसके भगत ने कहा कि तीनों कोरोना पॉजिटिव जमातियों के साथ मस्जिदों में नमाज पढ़ने वाले सभी लोगों की फिर से जांच कराई जाएगी. वहीं पूरे इलाके की स्क्रीनिंग भी स्वास्थ्य विभाग की टीम, पुलिस और प्रशासन की टीमों के साथ की जाएगी. आईजी ने डीएम से भी कहा कि आस-पास के गांवों में भी बैठक करके लोगों में जागरूकता फैलाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के लिए कहें. आईजी ने एसडीएम से भी कहा कि घर-घर कंट्रोल रूम का नंबर हॉट स्पॉट वाले चिन्हित एरिया के लोगों के घरों में पहुंचा दिया जाए, जिससे उन्हें जरूरत का सामान और कोई दिक्कत होने पर मदद पहुंच सके.

इसे भी पढ़ें- मेरठ पुलिस पर पथराव के मामले में इमाम सहित 4 पत्थरबाज गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी: जिले में 20 हजार की आबादी को कोरोना हॉट स्पॉट होने की वजह से घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है. इन लोगों को खुली छतों पर भी निकलने की अनुमति नहीं है. लखनऊ जोन के आईजी एसके भगत ने धौरहरा कस्बे में हॉट स्पॉट चिन्हित कर इस पूरी आबादी की फिर से स्क्रीनिंग की. साथ ही तबलीगी जमात के कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन जमातियों के साथ मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों की फिर से जांच के निर्देश दिए हैं. आईजी ने पूरे इलाके का दौरा कर डीएम और एसपी को निर्देशित किया कि इस इलाके में किसी को खुली छत पर भी न जाने दिया जाए. पुलिस अब ड्रोन कैमरे से हॉट स्पॉट वाले पूरे इलाके की निगहबानी करेगी.

etv bharat
आईजी एसके भगत ने किया निरीक्षण.

लखनऊ के आईजी एसके भगत शनिवार को खीरी जिले में पहुंचे और धौराहरा कस्बे में चिन्हित किए गए हॉट स्पॉट का बारीकी से निरीक्षण किया. धौरहरा में मदीना मस्जिद और मस्जिद मरकज इलाका हाट स्पॉट चिन्हित किया गया है. जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई इस इलाके में दिल्ली की तबलीगी जमात से वापस लौटे तीन बिहार के जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद की है. इस पूरे 20 हजार की आबादी को घेरे में लेकर किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. उन्होंने एसपी पूनम और डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सुनन्दू सुधाकरन और सीओ को निर्देशित किया कि हॉट स्पॉट से कोई भी बाहर न निकले. यहां तक कि खुली छतों पर भी इन लोगों को जाने की मनाही रहेगी.

आईजी एसके भगत ने कहा कि तीनों कोरोना पॉजिटिव जमातियों के साथ मस्जिदों में नमाज पढ़ने वाले सभी लोगों की फिर से जांच कराई जाएगी. वहीं पूरे इलाके की स्क्रीनिंग भी स्वास्थ्य विभाग की टीम, पुलिस और प्रशासन की टीमों के साथ की जाएगी. आईजी ने डीएम से भी कहा कि आस-पास के गांवों में भी बैठक करके लोगों में जागरूकता फैलाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के लिए कहें. आईजी ने एसडीएम से भी कहा कि घर-घर कंट्रोल रूम का नंबर हॉट स्पॉट वाले चिन्हित एरिया के लोगों के घरों में पहुंचा दिया जाए, जिससे उन्हें जरूरत का सामान और कोई दिक्कत होने पर मदद पहुंच सके.

इसे भी पढ़ें- मेरठ पुलिस पर पथराव के मामले में इमाम सहित 4 पत्थरबाज गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.