लखीमपुर खीरी: यूपी पुलिस की वर्दी एक बार फिर दागदार हो गई. लखीमपुर खीरी जिले में 2 सिपाहियों को रंगदारी वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों सिपाही पहले प्रेमी जोड़ों की चुपके से अश्लील वीडियो बना लेते और फिर ब्लैकमेल कर उनसे रंगदारी में मोटी रकम वसूलते थे. फिलहाल दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
जनपद के सिंगाही थाना इलाके में अवनीश और नीरज नाम के सिपाही तैनात हैं. आरोप है कि यह सिपाही इस सिंगाही इलाके के जंगली इलाकों में चुपचाप आने वाले प्रेमी जोड़ों की आपत्तिजनक वीडियो बना लेते थे. इनका पूरा एक नेटवर्क बना था. कुछ स्थानीय लोगों से मिलकर ये गैंग की तरह काम कर रहे थे. गौरतलब है कि ये जंगली इलाका है और यहां अक्सर प्रेमी जोड़े मिलने के लिए चोरी छिपे आया करते थे. इन प्रेमी जोड़ों से पैसा कमाने की तरकीब इस गैंग ने निकाल ली, जिसमें पुलिस के दो सिपाही अवनीश और नीरज भी शामिल हो गए.
जंगलिया इलाकों में जब कभी कोई प्रेमी जोड़ा मिलने आता तो ये गैंग उनका अश्लील वीडियो बना लेता और वीडियो को आरोपी सिपाहियों को दे देता. इसके बाद फिर शुरू होता वसूली का काला धंधा. यह काम इस इलाके में काफी समय से चल रहा था और सिपाहियों के शामिल होने के बाद तो धंधे में तेजी आ गई.
आरोप है कि अवनीश और नीरज नाम के दो सिपाहियों ने अप्रैल में एक प्रेमी युगल से वसूली की थी और उनका मोबाइल भी छीन लिया था. हालांकि प्रेमी ने बाकी बात तो छिपा ली पर सिंगाही थाने में मोबाइल लूट की शिकायत की थी. इस शिकायती पत्र पर पुलिस ने जब जांच की तो वसूली गैंग के एक सदस्य के घर से मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि यूपी पुलिस के सिपाही अवनीश और नीरज भी इस गैंग में शामिल हैं.
मामला जब अधिकारियों के सामने आया तो गैंग का पर्दाफाश हो गया. तहकीकात में पता चला कि गैंग में शामिल 2 सिपाही ही ब्लैकमेलिंग कर मोटी रकम वसूल रहे थे, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपी सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों सिपाहियों पर थाना सिंगाही में एक्सटॉर्शन और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
सिंगाही थाने में तैनात जांच अधिकारी मोहम्मद अब्बास ने बताया कि इन दोनों सिपाहियों की संलिप्तता इस गैंग के साथ पाई गई है, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी संजीव सुमन ने बताया की मामले की तहकीकात में इन दोनों सिपाहियों के नाम सामने आए हैं, जिसके आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढे़ं- मऊ पुलिस पर लगा भष्टाचार का आरोप, प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली का किया घेराव