लखीमपुर खीरी: नेपाल जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर दुधवा टाइगर रिजर्व में सड़क किनारे पलट गई. बस में करीब 70 यात्री सवार थे. हादसे में करीब 12 यात्रियों को चोटें आई हैं. ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बस पलिया से गौरीफंटा जा रही थी. ज्यादातर यात्री नेपाल के और कुछ बनगवां मंडी के थे. पुलिस और स्थानीय नागरिकों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह निकाला गया है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. बस पलटने से नेपाल जाने वाला मार्ग भी जाम हो गया. इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र ने बताया कि घायलों को भेजा गया है. सभी को मामूली चोटें हैं.
नेपाल जा रही एक प्राइवेट बस पलटीठ
पलिया बस यूनियन की अवध बस सर्विस की बस सुबह पलिया से गौरीफंटा के लिए निकली थी. बस में बताया जा रहा कि क्षमता से अधिक सवारियां सवार थीं. बस कोहरे दुधवा के पास सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई. यात्रियों में चीख पुकार मच गई. बस का ड्राइवर भाग खड़ा हुआ. इसके बाद पहुंची रोडवेज बस के यात्रियों ने मदद को हाथ बढ़ाया. बस के दरवाजे खोल फंसे यात्रियों को निकाला गया. आस-पास जंगल होने से कोई मदद तुरन्त नहीं पहुंच पाई.
इसे भी पढ़ें-यूपी : लखीमपुर खीरी में कॉलेज गईं चार छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता
हादसे की सूचना मिलने पर कोतवाल रमेश चंद्र यादव भी पहुंचे बस में महिलाएं बच्चे भी थे. जिनको ज्यादा चोटें आई हैं. इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र यादव ने बताया कि मामूली चोटें हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है. बस में ज्यादा सवारियां थी. इसकी भी पड़ताल की जा रही है. कोई गम्भीर घायल नहीं है.