ETV Bharat / state

कुशीनगर: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, पांच दिन बाद होने वाली थी शादी

कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र में पेट्रोलपंप के सामने बाइक सवार जीजा-साले को एक ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में साले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
तरयासुजान थाना क्षेत्र
author img

By

Published : May 2, 2022, 10:47 PM IST

कुशीनगरः जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के कौवापट्टी स्थित पेट्रोलपंप के सामने बाइक सवार जीजा-साले को एक ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में साले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.


जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब 2ः30 बजे तरयासुजान थाना क्षेत्र के नैनूपहरू निवासी अनीश गुप्ता(25) क्षेत्र के कटहरिया परसौनी निवासी अपने 35 वर्षीय जीजा भागीरथी के साथ कौवापट्टी स्थित पेट्रोलपंप पर बाइक से पेट्रोल लेने गए थे. वह तेल भरवाकर जैसे ही सड़क पर पहुंचे, बिहार की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. ट्रक का पिछला पहिया बाइक चालक अनीश के सिर पर चढ़ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, पीछे बैठे जीजा भागीरथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने भागीरथी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पढ़ेंः केमिकल फैक्ट्री में टैंक की सफाई करने उतरे मजदूर की मौत

सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि अनीश गुप्ता का पांच दिन बाद विवाह था. उनकी मौत से उनके घरवालों के साथ ही कन्या पक्ष के घरवालों के वहां भी शोक का माहौल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुशीनगरः जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के कौवापट्टी स्थित पेट्रोलपंप के सामने बाइक सवार जीजा-साले को एक ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में साले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.


जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर करीब 2ः30 बजे तरयासुजान थाना क्षेत्र के नैनूपहरू निवासी अनीश गुप्ता(25) क्षेत्र के कटहरिया परसौनी निवासी अपने 35 वर्षीय जीजा भागीरथी के साथ कौवापट्टी स्थित पेट्रोलपंप पर बाइक से पेट्रोल लेने गए थे. वह तेल भरवाकर जैसे ही सड़क पर पहुंचे, बिहार की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. ट्रक का पिछला पहिया बाइक चालक अनीश के सिर पर चढ़ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, पीछे बैठे जीजा भागीरथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने भागीरथी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पढ़ेंः केमिकल फैक्ट्री में टैंक की सफाई करने उतरे मजदूर की मौत

सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि अनीश गुप्ता का पांच दिन बाद विवाह था. उनकी मौत से उनके घरवालों के साथ ही कन्या पक्ष के घरवालों के वहां भी शोक का माहौल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.