ETV Bharat / state

चलती बाइक से बदमाशों ने महिला से छीना रुपये भरा बैग - कुशीनगर में महिला से लूट

कुशीनगर में बाइक सवार बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग महिला से छीनकर फरार हो गए. महिला ने बताया कि बैग में एक लाख 12 सौ रुपये नगद व 4 लाख का चेक रखा हुआ था.

मौके से फरार
मौके से फरार
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 8:35 PM IST

कुशीनगरः जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र (Ramkola police station area) में मंगलवार को लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. एक युवती बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही थी तभी बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए.

रामकोला थाना क्षेत्र (Ramkola police station area) के माधवपुर गौजहि निवासी रविता शर्मा पत्नी उमेश शर्मा मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक रामकोला बाजार आयी थी. रविता ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रामकोला के पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख रुपये निकले और बैग में रखकर बाइक से अपने गांव माधव पुर गौजहि जा रही थी. जैसे ही वह रामकोला पडरौना हाईवे पर धर्मसमधा गांव के सामने पहुंची. इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया. उसने शोर मचाया लेकिन तब तक आरोपी मौके से पडरौना की तरफ फरार हो गए.

पीड़ित महिला रविता शर्मा ने बताया कि बदमाशों द्वारा अचानक बैग छीने जाने से वह बाइक से गिर गयी. महिला ने पुलिस को बताया कि बैग छीनने वाले बदमाश ने काले रंग का जैकेट पहना था. छीने गए बैग में एक लाख 12 सौ रुपये, 4 लाख का चेक एवं एक मोबाइल फोन रखा था.



थाना प्रभारी अखिलेश सिंह (Station Officer Akhilesh Singh) ने बतााया कि छिनैती की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है. फिल्मी स्टाइल में हुए रुपये की छिनैती पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल (SP Dhawal Jaiswal) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें-परिवार की कसमें खाने वाला तस्कर 6 लाख के स्मैक के साथ गिरफ्तार

कुशीनगरः जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र (Ramkola police station area) में मंगलवार को लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. एक युवती बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही थी तभी बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए.

रामकोला थाना क्षेत्र (Ramkola police station area) के माधवपुर गौजहि निवासी रविता शर्मा पत्नी उमेश शर्मा मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक रामकोला बाजार आयी थी. रविता ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रामकोला के पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख रुपये निकले और बैग में रखकर बाइक से अपने गांव माधव पुर गौजहि जा रही थी. जैसे ही वह रामकोला पडरौना हाईवे पर धर्मसमधा गांव के सामने पहुंची. इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया. उसने शोर मचाया लेकिन तब तक आरोपी मौके से पडरौना की तरफ फरार हो गए.

पीड़ित महिला रविता शर्मा ने बताया कि बदमाशों द्वारा अचानक बैग छीने जाने से वह बाइक से गिर गयी. महिला ने पुलिस को बताया कि बैग छीनने वाले बदमाश ने काले रंग का जैकेट पहना था. छीने गए बैग में एक लाख 12 सौ रुपये, 4 लाख का चेक एवं एक मोबाइल फोन रखा था.



थाना प्रभारी अखिलेश सिंह (Station Officer Akhilesh Singh) ने बतााया कि छिनैती की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है. फिल्मी स्टाइल में हुए रुपये की छिनैती पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल (SP Dhawal Jaiswal) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें-परिवार की कसमें खाने वाला तस्कर 6 लाख के स्मैक के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.