ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की वायरल वीडियो में महिला ने लगाया आरोप, एक दिन में लगा दी कोविशील्ड की 2 डोज - कुशीनगर का समाचार

कुशीनगर नौरंगिया सीएचसी पर हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन में लगे स्वास्थ्यकर्मियों पर महिला को दो बार कोरोना वैक्सीन लगाने के गंभीर आरोप लगे. जिसके बाद पूरे स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया. महिला के आरोप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का वीडियो वायरल
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 7:00 PM IST

कुशीनगरः जिले के नेबुआ नौरंगिया सीएचसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वैक्सीनेशन में लगे स्वास्थ्यकर्मियों पर एक महिला को दो बार कोरोना वैक्सीन लगाने का गंभीर आरोप लगा है. इस खबर से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जाने वाले लोगों में विभाग की ऐसी लापरवाही से डर लगने लगा है. इस खबर को स्वास्थ्यकर्मी भ्रामक और गलत बता रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक कोटवा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ-नौरंगिया का ये मामला है. जहां शनिवार को दोपहर में रामपुर खुर्द निवासी मालती देवी ने स्वास्थ्यकर्मियों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. मालती का कहना है कि आधार कार्ड लेकर सीएचसी में चल रहे टीकाकरण में कोरोना रोधी टिका लगवाने पहुंची थीं. जहां वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों ने कोविशिल्ड के पहली डोज की दो खुराक कुछ मिनटों के अंतर में ही लगा दिया. जिसके बाद महिला ने स्वास्थ्यकर्मी से पूछा कि सबको एक बार लगाया जा रहा है, तो मुझे दो बार क्यों लगा दिया गया. जिसपर सभी ने नकार दिया. जिसकी महिला ने डॉक्टर से शिकायत की. डॉक्टर ने महिला को आधे घंटे बैठने के बाद जाने की बात कही. पीड़ित मालती ज्यादा पढ़ी लिखी न होने से दो बार लई सुई से परेशान हो गईं. इस वाकये से उन्हें कहीं कुछ हो न जाए, इसी चिंता को लेकर लोगों से सलाह लेने लगीं. उसी समय किसी ने पीड़ित का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

महिला को एक दिन में लगा दी गई कोविशील्ड की दो डोज

मालती की वीडियो के साथ मिली पर्ची पर मोबाइल नंबर मिला जिसपर कॉल कर मामले की जानकारी ली गयी तो वो नंबर मनोहर कुशवाहा का था. ये शख्स खुद को पीड़ित का बेटा बता रहा है. इसके साथ ही उसने मामले की पुष्टि भी की. मनोहर ने बताया कि मुझे मां के साथ हुई लापरवाही की बात बताई गई. जिसके बाद उनके स्वास्थ्य और डबल डोज के साइडइफेक्ट की चिंता सता रही है. हालांकि अभीतक उनको कोई दिक्कत नहीं है.

महिला को एक दिन में लगा दी गई कोविशील्ड की दो डोज
महिला को एक दिन में लगा दी गई कोविशील्ड की दो डोज

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्यकर्मियों का आंदोलन टला, स्थानांतरण नीति में बदलाव का मिला भरोसा

स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना रोधी टीकाकरण में इस तरह की लापरवाही की खबर फैलते ही लोगों में डर का माहौल बन गया है. जिससे टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है. इस पूरे मामले पर कुशीनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनपी गुप्ता ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि टीकाकरण में लापरवाही की जो खबर चल रही है. ऐसी कोई घटना नहीं घटी है. किसी भी मरीज को दो बार टिका नहीं लगा है. सीएचसी प्रबारी नेबुआ नौरंगिया और संबंधित टीकाकरण अधिकारी ने लिखित रूप से इसकी पुष्टि की है. ये एक मात्र अफवाह है, जिसमें लोगों को नहीं आना चाहिए.

कुशीनगरः जिले के नेबुआ नौरंगिया सीएचसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वैक्सीनेशन में लगे स्वास्थ्यकर्मियों पर एक महिला को दो बार कोरोना वैक्सीन लगाने का गंभीर आरोप लगा है. इस खबर से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जाने वाले लोगों में विभाग की ऐसी लापरवाही से डर लगने लगा है. इस खबर को स्वास्थ्यकर्मी भ्रामक और गलत बता रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक कोटवा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ-नौरंगिया का ये मामला है. जहां शनिवार को दोपहर में रामपुर खुर्द निवासी मालती देवी ने स्वास्थ्यकर्मियों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. मालती का कहना है कि आधार कार्ड लेकर सीएचसी में चल रहे टीकाकरण में कोरोना रोधी टिका लगवाने पहुंची थीं. जहां वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों ने कोविशिल्ड के पहली डोज की दो खुराक कुछ मिनटों के अंतर में ही लगा दिया. जिसके बाद महिला ने स्वास्थ्यकर्मी से पूछा कि सबको एक बार लगाया जा रहा है, तो मुझे दो बार क्यों लगा दिया गया. जिसपर सभी ने नकार दिया. जिसकी महिला ने डॉक्टर से शिकायत की. डॉक्टर ने महिला को आधे घंटे बैठने के बाद जाने की बात कही. पीड़ित मालती ज्यादा पढ़ी लिखी न होने से दो बार लई सुई से परेशान हो गईं. इस वाकये से उन्हें कहीं कुछ हो न जाए, इसी चिंता को लेकर लोगों से सलाह लेने लगीं. उसी समय किसी ने पीड़ित का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

महिला को एक दिन में लगा दी गई कोविशील्ड की दो डोज

मालती की वीडियो के साथ मिली पर्ची पर मोबाइल नंबर मिला जिसपर कॉल कर मामले की जानकारी ली गयी तो वो नंबर मनोहर कुशवाहा का था. ये शख्स खुद को पीड़ित का बेटा बता रहा है. इसके साथ ही उसने मामले की पुष्टि भी की. मनोहर ने बताया कि मुझे मां के साथ हुई लापरवाही की बात बताई गई. जिसके बाद उनके स्वास्थ्य और डबल डोज के साइडइफेक्ट की चिंता सता रही है. हालांकि अभीतक उनको कोई दिक्कत नहीं है.

महिला को एक दिन में लगा दी गई कोविशील्ड की दो डोज
महिला को एक दिन में लगा दी गई कोविशील्ड की दो डोज

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्यकर्मियों का आंदोलन टला, स्थानांतरण नीति में बदलाव का मिला भरोसा

स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना रोधी टीकाकरण में इस तरह की लापरवाही की खबर फैलते ही लोगों में डर का माहौल बन गया है. जिससे टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है. इस पूरे मामले पर कुशीनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनपी गुप्ता ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि टीकाकरण में लापरवाही की जो खबर चल रही है. ऐसी कोई घटना नहीं घटी है. किसी भी मरीज को दो बार टिका नहीं लगा है. सीएचसी प्रबारी नेबुआ नौरंगिया और संबंधित टीकाकरण अधिकारी ने लिखित रूप से इसकी पुष्टि की है. ये एक मात्र अफवाह है, जिसमें लोगों को नहीं आना चाहिए.

Last Updated : Jul 11, 2021, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.