ETV Bharat / state

Agnipath Scheme Protest: UP के 17 जिलों में प्रदर्शनकारियों ने करोड़ों की सरकारी संपत्ति को किया स्वाहा

भारतीय सेना में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध में यूपी के 17 जिलों में प्रदर्शन हुआ. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

अग्निपथ योजना का विरोध
अग्निपथ योजना का विरोध
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 8:51 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 10:45 PM IST

आगरा/कुशीनगर/वाराणसी(इटीवी भारत डेस्क) : भारतीय सेना में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध में देश-प्रदेश में जमकर बवाल हुआ. इसी क्रम में यूपी के 17 जिलों में अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने सबसे अधिक मथुरा और अलीगढ़ में नुकसान पहुंचाया. वहीं बलिया व वाराणसी में आगजनी और प्रदर्शन हुआ. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश अब तक 17 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिली है. इनमें से दो जगहों पर बलिया और अलीगढ़ में आगजनी की घटनाएं हुईं.

बलिया में उपद्रवियों ने ने वाशिंग पिट में एक (ट्रेन) डिब्बे को आग लगा दी. उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में टप्पल के पास रोडवेज बस के टायरों में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा, जौनपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, बाराबंकी, देवरिया, फिरोजाबाद, उन्नाव, आगरा, अंबेडकरनगर में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

आगरा में युवाओं ने ट्रेन पर किया पथराव, रेल पटरी की चाबियां निकालीं
ताजनगरी में 'अग्निपथ योजना' के विरोध में दूसरे दिन भी बवाल हुआ. शुक्रवार की सुबह सबसे पहले युवाओं ने आगरा-ग्वालियर हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर दिया. जिसमें एसओ मलपुरा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई व कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे.

आगरा में अग्निपथ योजना का विरोध

उग्र हुए प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इतना ही प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने आगरा में मुम्बई-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर गाड़ियों पर पथराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरी की चाबियां निकाल दीं. युवाओं के इस उग्र प्रदर्शन के कारण कई घंटों तक यात्री गाड़ियों का आवागमन ठप हो गया.

प्रदर्शनकारियों ने भांड़ई रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन पर पथराव कर दिया. पथराव देखकर चालक ने तत्काल ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद उग्र प्रदर्शनकारियों ने आगरा-बाह रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया और यहां रेल पटरी की चाबियां निकालकर फेंक दीं. पुलिस ने इन युवाओं को खदेड़ा, तो वह खेतों की तरफ भाग गए.

प्रदर्शनकारियों ने आगरा-यमुना एक्सप्रेस वे पर लगाया जाम, संचालन बंद
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने शुक्रवार को आगरा जिले में जमकर उत्पात मचाया. प्रदर्शनकारियों के कारण दिन भर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम के पसीने छूटते रहे. प्रदर्शनकारियों ने आगरा-यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया. जिसकी वजह से आगरा-यमुना एक्सप्रेस वे द्वारा नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को खंदौली टोल प्लाजा पर रोक दिया गया. हालात बिगड़ते देख एक्सप्रेस वे पर संचालन बंद कर दिया गया. संचालन बंद होने की वजह से हजारों यात्रियों को भीषण गर्मी में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

कुशीनगर में 'अग्निपथ' के विरोध में रोकी ट्रेन, 45 मिनट तक बाधित रखा ट्रैक
कुशीनगर जिले के तमुहीरोड पर अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं एवं एनसीसी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तरयासुजान रेलवे स्टेशन के सामने रेल ट्रैक को जाम कर दिया. रेलवे ट्रैक जाम होने की वजह से छपरा से आ रही पैसेंजर ट्रेन लगभग 45 मिनट तक रुकी रही.

कुशीनगर में अग्निपथ  के विरोध में रोकी ट्रेन
कुशीनगर में अग्निपथ के विरोध में रोकी ट्रेन

सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को किसी तरह समझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया. इसके बाद ही ट्रेन का संचालन हो सका. प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने पीएम मोदी और केंन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के NH-28 पर स्थित लबनिया चौराहे पर भी सैंकड़ों युवाओं ने प्रदर्शन किया.
महाराजगंज में अग्निपथ के विरोध में तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे युवा
शुक्रवार को महाराजगंज में अग्निपथ स्कीम के विरोध में हजारों युवा श्लोगन लिखे पोस्टर लेकर सड़कों पर उतर आए. विरोध प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ नारेबाजी हुई. प्रदर्शनकारी परतावल से साइकिल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जा रहे थे. रास्ते में भिटौली के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया. सूचना पर पहुंचे डीएम डॉ. सत्येंद्र कुमार और एसपी डॉ. कौस्तुभ ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को किसी तरह समझा-बुझाकर वापस भेज दिया.

मेरठ में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने की नारेबाजी
सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों ने मेरठ में अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सैंकड़ों की संख्या में मेरठ के कमिश्नर चौराहे पर छात्रों ने विरोध जताया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने अग्निपथ योजना के विरोध में पुतला फूंका. प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि सरकर इस स्कीम को वापस ले. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नेताओं की पेंशन खत्म करने मांग की.

मेरठ में पुलिस ने ड्रोन कैमरे से रखी शहर की गतिविधियों पर नजर

हालांकि मेरठ में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ठंग से संपन्न हुई. नमाज के समय पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट रहा. जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार सुबह से अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी गस्त करते रहे.

वाराणसी में प्रदर्शनाकारियों ने जमकर मचाया उत्पात
सेना भर्ती के लिए सरकार की अग्निपथ योजना का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी की गई है. इसका विरोध वाराणसी में भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार की सुबह प्रदर्शनकारियों ने वाराणसी कैंट जंक्शन पर 8 नंबर प्लेटफार्म के पास रेलवे ट्रैक पर टायर रखकर आग लगा दी.

उपद्रवियों का सीसीटीवी फुटेज

इस दौरान वहां पहले से मुस्तैद आरपीएफ के जवानों ने पानी डालकर बुझाया और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर ट्रैक से हटाया.इसके अलावा कैंट बस अड्‌डे पर उपद्रवियों ने कई बसों में तोड़फोड़ की. उपद्रवियों की ये गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. सीसीटीवी फुटेज में उपद्रवी लाठी-डंडे लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बाराबंकी में युवाओं ने सड़क पर निकाला जुलूस
सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध की आग अब प्रदेश के कोने-कोने में फैलने लगी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बाराबंकी में हजारों युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में सड़कों पर उतरकर जुलूस निकाला. प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी और रक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. हाथ मे तिरंगा और बंदेमातरम के नारों के बीच युवाओं ने लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया.

बाराबंकी में अग्निपथ का विरोध

प्रदर्शनकारी युवा नारेबाजी करते हुए हैदरगढ़ तहसील पहुंचे और अपना ज्ञापन सौंपा. खास बात ये कि इन युवाओं में जहां एक ओर जबरदस्त आक्रोश दिखा, तो वहीं प्रशासन की कार्रवाई की दहशत भी नजर आई. यही वजह रही कि पहचान छुपाने के लिए ज्यादातर युवा अपना चेहरा ढके हुए थे. आक्रोशित युवाओं ने नारेबाजी करके अपनी भड़ास निकाली.

प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद रही पुलिस, नहीं हुआ कोई उपद्रव
केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए लागू की गई नई योजना 'अग्निपथ' का देश भर में विरोध हो रहा है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को हिंसा और तोड़फोड़ की गई. ऐसे माहौल को देखते हुए प्रयागराज शहर व प्रयागराज जंक्शन रेलवे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा. रेलवे स्टेशन पर पुलिस, पीएससी व जीआरपी की कई कंपनियां तैनात की गईं थीं. एसएसपी अजय कुमार ने सार्वजनिक रूप से रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले छात्रों और युवाओं से अपील की है कि दूसरे राज्यों में हो रहे प्रदर्शन की कॉपी न करे. अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की मुस्तैदी के कारण जिले में कोई हिसात्मक गतिविधियां नहीं हुईं.

प्रतापगढ़ में चौकन्नी रही पुलिस
सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे प्रदेश में अक्रोश दिखाई दिया. प्रदेश के कई स्थानों पर सेना भर्ती के नए कानून के विरोध में प्रदर्शन हुआ. इस दौरान कुछ जगहों पर हिंसा और तोड़फोड़ की गई. प्रदेश भर से आ रही हिसात्मक गतिविधियों की खबरों से सचेत होकर प्रतापगढ़ पुलिस चौकन्नी रही.

जनपद में कहीं कोई अनावश्यक गतिविधि न हो इसके लिए पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नगर रही. पुलिस की टीमें शहर भर में दिन भर गस्त करतीं रहीं. इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी शहर की निगरानी की गई. प्रदेश के अन्य स्थानों से आ रही ट्रेनों में तोड़फोड़ की खबरों को देखते हुए प्रतापगढ़ के डीएम और एसपी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. नितिन बंसल और एसपी सतपाल अंतिल ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

चित्रकूट में पुलिस की सख्ती का दिखा असर, नहीं हुई कोई उपद्रव
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ आज प्रदेश भर में विरोध देखने को मिला. प्रदेश भर से आ रही बवाल की खबरों से सबक लेकर चित्रकूट पुलिस अलर्ट मोड पर रही. जनपद में पुलिस की कई कंपनियां अलग-अलग स्थानों पर तैनात की गईं थी. वहीं रेलवे स्टेशन व अन्य संपत्तियों की सुरक्षा का खासा ध्यान रखा गया. चित्रकूट रेलवे स्टेशन, कर्वी रेलवे स्टेश सहित जिले की सीमा के प्रमुख स्टेशन पर पुलिस मुस्तैद रही. वहीं, मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने मार्च किया. पुलिस की कड़ी निगरानी के कारण शहर में कोई हिसात्मक गतिविधियां नहीं हुईं.

जानकारी देते जीआरपी थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा

इसे पढे़ं- Agnipath Scheme Protest: अलीगढ़ में पुलिस चौकी में लगाई आग, एडीजी की गाड़ी पर पथराव, कई घायल

आगरा/कुशीनगर/वाराणसी(इटीवी भारत डेस्क) : भारतीय सेना में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध में देश-प्रदेश में जमकर बवाल हुआ. इसी क्रम में यूपी के 17 जिलों में अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने सबसे अधिक मथुरा और अलीगढ़ में नुकसान पहुंचाया. वहीं बलिया व वाराणसी में आगजनी और प्रदर्शन हुआ. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश अब तक 17 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिली है. इनमें से दो जगहों पर बलिया और अलीगढ़ में आगजनी की घटनाएं हुईं.

बलिया में उपद्रवियों ने ने वाशिंग पिट में एक (ट्रेन) डिब्बे को आग लगा दी. उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में टप्पल के पास रोडवेज बस के टायरों में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा, जौनपुर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, बाराबंकी, देवरिया, फिरोजाबाद, उन्नाव, आगरा, अंबेडकरनगर में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

आगरा में युवाओं ने ट्रेन पर किया पथराव, रेल पटरी की चाबियां निकालीं
ताजनगरी में 'अग्निपथ योजना' के विरोध में दूसरे दिन भी बवाल हुआ. शुक्रवार की सुबह सबसे पहले युवाओं ने आगरा-ग्वालियर हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर दिया. जिसमें एसओ मलपुरा की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई व कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे.

आगरा में अग्निपथ योजना का विरोध

उग्र हुए प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इतना ही प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने आगरा में मुम्बई-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर गाड़ियों पर पथराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रेल पटरी की चाबियां निकाल दीं. युवाओं के इस उग्र प्रदर्शन के कारण कई घंटों तक यात्री गाड़ियों का आवागमन ठप हो गया.

प्रदर्शनकारियों ने भांड़ई रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन पर पथराव कर दिया. पथराव देखकर चालक ने तत्काल ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद उग्र प्रदर्शनकारियों ने आगरा-बाह रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया और यहां रेल पटरी की चाबियां निकालकर फेंक दीं. पुलिस ने इन युवाओं को खदेड़ा, तो वह खेतों की तरफ भाग गए.

प्रदर्शनकारियों ने आगरा-यमुना एक्सप्रेस वे पर लगाया जाम, संचालन बंद
अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने शुक्रवार को आगरा जिले में जमकर उत्पात मचाया. प्रदर्शनकारियों के कारण दिन भर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम के पसीने छूटते रहे. प्रदर्शनकारियों ने आगरा-यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया. जिसकी वजह से आगरा-यमुना एक्सप्रेस वे द्वारा नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को खंदौली टोल प्लाजा पर रोक दिया गया. हालात बिगड़ते देख एक्सप्रेस वे पर संचालन बंद कर दिया गया. संचालन बंद होने की वजह से हजारों यात्रियों को भीषण गर्मी में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

कुशीनगर में 'अग्निपथ' के विरोध में रोकी ट्रेन, 45 मिनट तक बाधित रखा ट्रैक
कुशीनगर जिले के तमुहीरोड पर अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं एवं एनसीसी के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तरयासुजान रेलवे स्टेशन के सामने रेल ट्रैक को जाम कर दिया. रेलवे ट्रैक जाम होने की वजह से छपरा से आ रही पैसेंजर ट्रेन लगभग 45 मिनट तक रुकी रही.

कुशीनगर में अग्निपथ  के विरोध में रोकी ट्रेन
कुशीनगर में अग्निपथ के विरोध में रोकी ट्रेन

सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को किसी तरह समझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया. इसके बाद ही ट्रेन का संचालन हो सका. प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने पीएम मोदी और केंन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के NH-28 पर स्थित लबनिया चौराहे पर भी सैंकड़ों युवाओं ने प्रदर्शन किया.
महाराजगंज में अग्निपथ के विरोध में तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे युवा
शुक्रवार को महाराजगंज में अग्निपथ स्कीम के विरोध में हजारों युवा श्लोगन लिखे पोस्टर लेकर सड़कों पर उतर आए. विरोध प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ नारेबाजी हुई. प्रदर्शनकारी परतावल से साइकिल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जा रहे थे. रास्ते में भिटौली के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया. सूचना पर पहुंचे डीएम डॉ. सत्येंद्र कुमार और एसपी डॉ. कौस्तुभ ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं को किसी तरह समझा-बुझाकर वापस भेज दिया.

मेरठ में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने की नारेबाजी
सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों ने मेरठ में अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सैंकड़ों की संख्या में मेरठ के कमिश्नर चौराहे पर छात्रों ने विरोध जताया. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने अग्निपथ योजना के विरोध में पुतला फूंका. प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि सरकर इस स्कीम को वापस ले. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नेताओं की पेंशन खत्म करने मांग की.

मेरठ में पुलिस ने ड्रोन कैमरे से रखी शहर की गतिविधियों पर नजर

हालांकि मेरठ में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ठंग से संपन्न हुई. नमाज के समय पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट रहा. जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार सुबह से अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी गस्त करते रहे.

वाराणसी में प्रदर्शनाकारियों ने जमकर मचाया उत्पात
सेना भर्ती के लिए सरकार की अग्निपथ योजना का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी की गई है. इसका विरोध वाराणसी में भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार की सुबह प्रदर्शनकारियों ने वाराणसी कैंट जंक्शन पर 8 नंबर प्लेटफार्म के पास रेलवे ट्रैक पर टायर रखकर आग लगा दी.

उपद्रवियों का सीसीटीवी फुटेज

इस दौरान वहां पहले से मुस्तैद आरपीएफ के जवानों ने पानी डालकर बुझाया और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर ट्रैक से हटाया.इसके अलावा कैंट बस अड्‌डे पर उपद्रवियों ने कई बसों में तोड़फोड़ की. उपद्रवियों की ये गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. सीसीटीवी फुटेज में उपद्रवी लाठी-डंडे लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बाराबंकी में युवाओं ने सड़क पर निकाला जुलूस
सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध की आग अब प्रदेश के कोने-कोने में फैलने लगी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बाराबंकी में हजारों युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में सड़कों पर उतरकर जुलूस निकाला. प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी और रक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. हाथ मे तिरंगा और बंदेमातरम के नारों के बीच युवाओं ने लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया.

बाराबंकी में अग्निपथ का विरोध

प्रदर्शनकारी युवा नारेबाजी करते हुए हैदरगढ़ तहसील पहुंचे और अपना ज्ञापन सौंपा. खास बात ये कि इन युवाओं में जहां एक ओर जबरदस्त आक्रोश दिखा, तो वहीं प्रशासन की कार्रवाई की दहशत भी नजर आई. यही वजह रही कि पहचान छुपाने के लिए ज्यादातर युवा अपना चेहरा ढके हुए थे. आक्रोशित युवाओं ने नारेबाजी करके अपनी भड़ास निकाली.

प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मुस्तैद रही पुलिस, नहीं हुआ कोई उपद्रव
केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए लागू की गई नई योजना 'अग्निपथ' का देश भर में विरोध हो रहा है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को हिंसा और तोड़फोड़ की गई. ऐसे माहौल को देखते हुए प्रयागराज शहर व प्रयागराज जंक्शन रेलवे पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा. रेलवे स्टेशन पर पुलिस, पीएससी व जीआरपी की कई कंपनियां तैनात की गईं थीं. एसएसपी अजय कुमार ने सार्वजनिक रूप से रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले छात्रों और युवाओं से अपील की है कि दूसरे राज्यों में हो रहे प्रदर्शन की कॉपी न करे. अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की मुस्तैदी के कारण जिले में कोई हिसात्मक गतिविधियां नहीं हुईं.

प्रतापगढ़ में चौकन्नी रही पुलिस
सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे प्रदेश में अक्रोश दिखाई दिया. प्रदेश के कई स्थानों पर सेना भर्ती के नए कानून के विरोध में प्रदर्शन हुआ. इस दौरान कुछ जगहों पर हिंसा और तोड़फोड़ की गई. प्रदेश भर से आ रही हिसात्मक गतिविधियों की खबरों से सचेत होकर प्रतापगढ़ पुलिस चौकन्नी रही.

जनपद में कहीं कोई अनावश्यक गतिविधि न हो इसके लिए पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नगर रही. पुलिस की टीमें शहर भर में दिन भर गस्त करतीं रहीं. इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी शहर की निगरानी की गई. प्रदेश के अन्य स्थानों से आ रही ट्रेनों में तोड़फोड़ की खबरों को देखते हुए प्रतापगढ़ के डीएम और एसपी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. नितिन बंसल और एसपी सतपाल अंतिल ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

चित्रकूट में पुलिस की सख्ती का दिखा असर, नहीं हुई कोई उपद्रव
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ आज प्रदेश भर में विरोध देखने को मिला. प्रदेश भर से आ रही बवाल की खबरों से सबक लेकर चित्रकूट पुलिस अलर्ट मोड पर रही. जनपद में पुलिस की कई कंपनियां अलग-अलग स्थानों पर तैनात की गईं थी. वहीं रेलवे स्टेशन व अन्य संपत्तियों की सुरक्षा का खासा ध्यान रखा गया. चित्रकूट रेलवे स्टेशन, कर्वी रेलवे स्टेश सहित जिले की सीमा के प्रमुख स्टेशन पर पुलिस मुस्तैद रही. वहीं, मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने मार्च किया. पुलिस की कड़ी निगरानी के कारण शहर में कोई हिसात्मक गतिविधियां नहीं हुईं.

जानकारी देते जीआरपी थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा

इसे पढे़ं- Agnipath Scheme Protest: अलीगढ़ में पुलिस चौकी में लगाई आग, एडीजी की गाड़ी पर पथराव, कई घायल

Last Updated : Jun 17, 2022, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.