कुशीनगर: पटहेरवा थाना क्षेत्र के अहलादपुर के मदरसे में सतर्कता अधिष्ठान विभाग (विजिलेंस) के अधिकारियों की टीम पहुंची. वहां पर टीम करीब एक घंटे तक रुकी. विजिलेंस की टीम मदरसे से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ अपने साथ लेकर गयी. बताया जा रहा है कि गांव के व्यक्ति की शिकायत के बाद ये कार्रवाई हुई.
पटहेरवा थानाक्षेत्र के अल्हाददपुर गांव के यासीन पुत्र मोहर्रम ने उत्तर प्रदेश शासन को मदरसे के संचालक रहमत अली पर आय से अधिक सम्पति, मदरसों में अनियमियतता और छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप लगाया था और जांच की मांग की थी.
उत्तर प्रदेश शासन ने आरोपों की जांच सतर्कता अधिष्ठान विभाग गोरखपुर शाखा से कराने का आदेश दिया. इसके बाद जांच के लिए सतर्कता अधिष्ठान विभाग के तीन सदस्यीय टीम ने रहमत अली के स्वामित्व वाले मदरसे में पहुंची. टीम अपने साथ कई अहम दस्तावेज़ लेकर गयी.
ये भी पढ़ें- सीएम आवास की दीवार फांदने के दौरान गिरने से फरियादी की मौत
रहमत अली बसपा के कार्यकाल में जिला के मदरसा मान्यता बोर्ड के अध्यक्ष भी थे. उन पर रिश्तेदारों को मानकों के विपरीत मदरसों की मान्यता देने की आरोप भी लगे थे. वो अब सपा नेता हैं. जांच के लिए पहुंचे अधिकारी ने बताया कि रहमत अली के खिलाफ शिकायत की जांच चल रही है. जानकारी उनके उच्चाधिकारी ही देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप