ETV Bharat / state

Investors Summit: यूपी दिवस पर जिलों को मिले करोड़ों के निवेश प्रस्ताव, देखें किस जनपद को कितना मिला - एमओयू साइन

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर विभिन्न जिले में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योगपतियों ने निवेश की सहमति जताई.

सहमति जताई
सहमति जताई
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 9:52 PM IST

उत्तर प्रदेश (यूपी डेस्क): प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के जनपदों में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. जिसमें अलग अलग जनपदों में करोड़ों के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. कार्यक्रम में पहुंचे कंपनियों के एमडी ने जिले में उद्योग स्थापित करने के लिए करार किया. साथ ही सभी जनपद के जिला अधिकारियों ने प्रदेश को इन्वेस्टमेंट का हब बनाने की अपील की.

जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन पडरौना रामकोला रोड पर सुसवलिया स्थित द पार्थ रिसॉर्ट होटल में किया गया. कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर 50 करोड़ से ऊपर के 06 निवेशकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. जनपद में 90 से अधिक ईकाइयों द्वारा 1305 करोड रुपए से अधिक का निवेश प्रस्तावित होने से अपार रोजगार सृजन की संभावना है. खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी कानून व्यवस्था होती है. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल देवरिया कुशीनगर कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन लल्लन मिश्र, पूर्व विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी, मनीष जायसवाल, उप जिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह सीएमओ सुरेश पटारिया, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, एआर कोऑपरेटिव सहित अन्य विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में 4400 करोड़ के एमओयू साइन हुए
बस्ती के अटल बिहारी प्रेक्षागृह में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में अब तक 4400 करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं. वहीं, बस्ती जिले अभी तक 1850 करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं. इससे जनपद के 6 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि मंडल में इन्वेस्टर्स समिट से 5 हजार करोड़ के एमओयू साइन होने की उम्मीद है. डिस्टलरी, फर्नीचर, डेयरी फैक्ट्री लगाने के लिए लोगों ने एमओयू साइन किए हैं. वहीं, पराग डेरी के रीजनल मैनेजर प्रमोद कुमार ने बताया कि डेयरी सेक्टर में अभी तक 12 एमओयू साइन किए हैं. प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है. हमारे डेयरी सेक्टर में अभी 335 करोड़ का इन्वेस्टमेंट हो चुका है. इससे लगभग 620 लोगों को रोजगार मिलेगा.

महराजगंज में 1674 करोड़ के निवेश पर हस्ताक्षर
महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित आईटीएम कॉलेज चेहरी में आज इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किया. इस समिट में 120 से अधिक निवेशकों ने हिस्सा लेकर 1674 करोड़ के निवेश पर हस्ताक्षर किए. जिससे 9 हजार से भी अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा. इन निवेशों में सबसे अधिक फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 40% से अधिक निवेश की संभावना है. जिससे आने वाले समय में जनपद में 3 से 4 हजार करोड़ का निवेश आने वाला है. जिससे जिले के विकास के साथ रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कृषि आधारित जनपद होने के कारण फूड प्रोसेसिंग संबंधित सबसे ज्यादा निवेश आ रहे हैं. उम्मीद है कि 10 फरवरी से पहले 3000 करोड़ तक निवेश लेकर जाएं.

हापुड़ सिटी में 2 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का आयोजन में बड़ी संख्या में उद्यमियों ने शिरकत की. इसके साथ ही प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप, मेरठ-हापुड़ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर सहित अन्य भाजपा के नेता मौजूद रहे. इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अब तक 23 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है. जिलाधिकारी मेधा रूपम ने व्यापारियों से हापुड़ को इन्वेस्टमेंट का हब बनाने की भी अपील की है. साथ ही कहा कि हमारी तरफ से आपको पूरा सहयोग मिलेगा. 23 हज़ार करोड़ रूपए में से चार हजार करोड़ रुपए टूरिज्म के लिए 33 स्कीम हैं. मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि हापुड़ में उद्योग लगाने के लिए उत्साह दिखाया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनपद के प्रमुख औद्योगिक जिलों में से एक होगा. साथ ही आने वाले समय में हापुड़ में 2 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.


यह भी पढ़ें-Ram Charit Manas Controversy : केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, राम भक्तों का आहत करने वाला है स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान

उत्तर प्रदेश (यूपी डेस्क): प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के जनपदों में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. जिसमें अलग अलग जनपदों में करोड़ों के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. कार्यक्रम में पहुंचे कंपनियों के एमडी ने जिले में उद्योग स्थापित करने के लिए करार किया. साथ ही सभी जनपद के जिला अधिकारियों ने प्रदेश को इन्वेस्टमेंट का हब बनाने की अपील की.

जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन पडरौना रामकोला रोड पर सुसवलिया स्थित द पार्थ रिसॉर्ट होटल में किया गया. कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर 50 करोड़ से ऊपर के 06 निवेशकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. जनपद में 90 से अधिक ईकाइयों द्वारा 1305 करोड रुपए से अधिक का निवेश प्रस्तावित होने से अपार रोजगार सृजन की संभावना है. खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सबसे महत्वपूर्ण कड़ी कानून व्यवस्था होती है. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल देवरिया कुशीनगर कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन लल्लन मिश्र, पूर्व विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी, मनीष जायसवाल, उप जिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह सीएमओ सुरेश पटारिया, उप कृषि निदेशक आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, एआर कोऑपरेटिव सहित अन्य विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में 4400 करोड़ के एमओयू साइन हुए
बस्ती के अटल बिहारी प्रेक्षागृह में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में अब तक 4400 करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं. वहीं, बस्ती जिले अभी तक 1850 करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं. इससे जनपद के 6 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि मंडल में इन्वेस्टर्स समिट से 5 हजार करोड़ के एमओयू साइन होने की उम्मीद है. डिस्टलरी, फर्नीचर, डेयरी फैक्ट्री लगाने के लिए लोगों ने एमओयू साइन किए हैं. वहीं, पराग डेरी के रीजनल मैनेजर प्रमोद कुमार ने बताया कि डेयरी सेक्टर में अभी तक 12 एमओयू साइन किए हैं. प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है. हमारे डेयरी सेक्टर में अभी 335 करोड़ का इन्वेस्टमेंट हो चुका है. इससे लगभग 620 लोगों को रोजगार मिलेगा.

महराजगंज में 1674 करोड़ के निवेश पर हस्ताक्षर
महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित आईटीएम कॉलेज चेहरी में आज इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने किया. इस समिट में 120 से अधिक निवेशकों ने हिस्सा लेकर 1674 करोड़ के निवेश पर हस्ताक्षर किए. जिससे 9 हजार से भी अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा. इन निवेशों में सबसे अधिक फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 40% से अधिक निवेश की संभावना है. जिससे आने वाले समय में जनपद में 3 से 4 हजार करोड़ का निवेश आने वाला है. जिससे जिले के विकास के साथ रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कृषि आधारित जनपद होने के कारण फूड प्रोसेसिंग संबंधित सबसे ज्यादा निवेश आ रहे हैं. उम्मीद है कि 10 फरवरी से पहले 3000 करोड़ तक निवेश लेकर जाएं.

हापुड़ सिटी में 2 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का आयोजन में बड़ी संख्या में उद्यमियों ने शिरकत की. इसके साथ ही प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप, मेरठ-हापुड़ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर सहित अन्य भाजपा के नेता मौजूद रहे. इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अब तक 23 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है. जिलाधिकारी मेधा रूपम ने व्यापारियों से हापुड़ को इन्वेस्टमेंट का हब बनाने की भी अपील की है. साथ ही कहा कि हमारी तरफ से आपको पूरा सहयोग मिलेगा. 23 हज़ार करोड़ रूपए में से चार हजार करोड़ रुपए टूरिज्म के लिए 33 स्कीम हैं. मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि हापुड़ में उद्योग लगाने के लिए उत्साह दिखाया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनपद के प्रमुख औद्योगिक जिलों में से एक होगा. साथ ही आने वाले समय में हापुड़ में 2 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.


यह भी पढ़ें-Ram Charit Manas Controversy : केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, राम भक्तों का आहत करने वाला है स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.