कुशीनगर: उड़नदस्ता टीम ने फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य व बसपा प्रत्याशी मु. इलियास अंसारी समेत उनके दो सौ अज्ञात समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है. बिना अनुमति के बाइक रैली निकालने व सभा करने पर उड़नदस्ता टीम ने यह कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य बिना अनुमति के पिपरा कनक में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जनसभा कर रहे थे. इसमें कोई भी शख्स कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहा था.
वहीं, इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची उड़नदस्ता टीम व प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा ने जनसभा की अनुमति मांगी तो कोई अनुमति से संबंधित कागजात उनके पास नहीं थे. बाद में उड़नदस्ता टीम के प्रभारी निरंजन कुमार की तहरीर पर स्वामी प्रसाद मौर्य सहित करीब सौ अज्ञात समर्थकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.
वहीं, दूसरी ओर बसपा उम्मीदवार मु. इलियास ने अपने समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाली थी, जो गुरवालिया, करमैनी, फाजिलनगर होते हुए पिपराकनक आदि जगहों से गुजर रही थी. फाजिलनगर विधानसभा के उड़नदस्ता के प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने इलियास सहित उनके सौ अज्ञात समर्थकों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सपा व बसपा के प्रत्याशियों सहित उनके अज्ञात समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
इधर, पटहेरवा थाने पर पुलिस प्रेक्षक बी. रमेश पहुंचे और चुनाव प्रकिया में लगी सभी टीमों को गतिशील रहते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही बूथों की स्थिति व अन्य जानकारियां भी लीं. उन्होंने निर्देश दिया कि अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जाए. शांतिभंग की आशंका वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस दौरान पटहेरवा प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह, एसआई मंगेश मिश्र आदि उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप