कुशीनगर: थानाक्षेत्र व कस्बा तरयासुजान में चोरी के संदेह में दो बच्चो बुरी तरह पिटाई का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने दबंग आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक तरयासुजान कस्बे में विरेश गुप्ता की कबाड़ की दुकान है. बताया जा रहा है कि कबाड़ की दुकान से कुछ छोटा-मोटा सामान गायब हो गया था. दुकानदार ने चोरी के संदेह में कस्बे के ही हरिजन बस्ती निवासी छोटेलाल के बच्चों 10 वर्षीय सूरज और 12 वर्षी कुंदन को पकड़कर अपने घर ले आया. इसके बाद रस्सी से बांधकर बच्चों की जमकर पिटाई की. साथ ही बच्चों को चार-पांच घंटों तक घर में ही बंद रखा. वहां से छूटने के बाद बच्चों ने घर आकर परिजनों से आपबीती बताई. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल कर ही रही थी कि इसी दौरान घटना का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग के आलाअधिकारी हरकत में आए और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है. मामले में थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि छोटेलाल की तहरीर पर आरोपी विरेश गुप्ता के खिलाफ मारपीट करने, बच्चों को बंधक बनाने एवं हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में चोर समझकर 2 युवकों की लाठी-डंडों से पिटाई, एक की मौत दूसरा गंभीर