कुशीनगर: भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण के दर्शन करने के लिए कई देशों से बौद्धिस्ट आते रहते हैं. लेकिन इस बार जिले के गांव रामनगर में थाईलैंड से तीन लोगों ने पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. इन लोगों का मानना है कि भगवान शिव की उनपर बेहद कृपा है. ये लोग जिले के गाइड के साथ भारत के सभी शिव जोतिर्लिंग और प्रशिद्ध मन्दिरों का दर्शन करना चाहते हैं. भगवान शिव की महिमा और श्रावण माह में रुद्राभिषेक के साथ शिव आराधना से परिवार में शिव की महिमा और जग कल्याण की मान्यता मानते हैं. इन लोगों ने यहां विधिवत पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक की परम्परा को निभाया है.
थाईलैंड से आये इन शिवभक्तों के गाइड मनोज ने बताया कि उनका संपर्क 2019 में इन लोगों से हुआ था. इन लोगों का कहना था कि हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खस्ताहाल थी. भगवान शिव की कृपा जबसे हुई है, उनका परिवार शहर के बड़े कारोबारियो में शुमार हो गया है. इसके साथ ही इन लोगों ने भारत के सभी शिव मंदिरों और ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने की इच्छा जताई थी. मनोज ने बताया कि अब पर्यटन चालू हुआ तो इन लोगों ने शिव आराधना की उत्तम विधि और समय पूछा तो श्रावण और रुद्राभिषेक के बारे में बताया. इसके बाद इन लोगों ने भारत आने की इच्छा जताई. इसके बाद ये लोग अब विधिवत पूजा अर्चना के साथ रुद्राभिषेक व हवन किये हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप