कुशीनगर: वाहन चोरी से जुड़े एक बड़े गिरोह के तीन लोगों को स्वाट टीम और कसया पुलिस टीम ने पकड़ लिया. पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ने खुलासे की जानकारी देते हुए बताया कि चोरों के पास से लूटी गई एक बोलेरो, तीन बाइक और अवैध असलहा बरामद हुआ है.
पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि विगत 10 दिसम्बर को थाना कसया के एनएच-28 पर विशुनपुर तिराहा के पास से कुछ लोगों ने बोलेरों को कहीं जाने के लिए बुक कराया था और फिर बाद में ड्राइवर को मारपीट कर सुनसान स्थान पर छोड़कर वाहन लेकर भाग गए थे. इस मामले में कसया पुलिस के साथ स्वाट टीम को लगाया गया था. लगातार चली पड़ताल के बाद टीम को तीन अभियुक्तों को पकड़ने में कामयाबी मिली है.
पिपराइच गोरखपुर का रहने वाला आमीर हम्जा, कुशीनगर के हाटा क्षेत्र का अशरफ अंसारी और मेहदावल संत कबीर नगर का रहने वाला शंखेश्वर गुप्ता पुलिस की पकड़ में आया है. तीनों के बारे में उन्होंने बताया कि तीनों पेशेवर अपराधी हैं और ये लोग अलग-अलग जिलों में गाड़ी बुक कराकर ले जाते हैं. इसके बाद कहीं सुनसान स्थान पर ड्राइवर को मारपीट कर छोड़ देते हैं और वाहन लूट लेते हैं.
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त आमीर के ऊपर पहले से गोरखपुर और कुशीनगर के विभिन्न थानों पर सात मुकदमे, अशरफ पर जिले के कसया में पांच मुकदमे और शंखेश्वर पर भी पांच मुकदमे दर्ज हैं. इनको पकड़ने के लिए जिले की स्वाट टीम और कसया पुलिस की टीम ने बहुत ही तत्परता से काम को अंजाम दिया.