कुशीनगर: जिले के खड्डा थाना क्षेत्र में चोरों एक लाख तीस हजार रुपये नकद, ज्वेलरी और अन्य सामान चोरी कर ले गए. घटना के समय पति और पत्नी उसी कमरे में सो रहे थे. चोरों के बेखौफ चोरी करने के इस अंदाज से लोगों में दहशत है. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस जांच की बात कह रही है.
खड्डा नगर पंचायत के शास्त्री नगर में सचिन शुक्ला अपने परिवार सहित रहते हैं. सचिन की बहन की शादी 8 जुलाई को है. उन्होंने खेत बेचकर बहन की शादी के लिए ज्वेलरी खरीदी थी. परिजनों को दिखाने के बाद सचिन ज्वेलरी अपने कमरे में रखकर सो गए थे.
सचिन शुक्ला ने खड्डा थाने में पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की रात खान खा कर पति-पत्नी अपने बेडरूम में सोने चले गए. सुबह छः बजे जब उनकी नींद खुली तो देखा कि बेडरूम में समान अस्त व्यस्त है. ड्रेसिंग टेबल में रखा हुआ जेवर और नकदी गायब है. जब खोजबीन की तो पता चला कि एक बड़े पर्स में रखा एक लाख तीस हजार रुपये, 1 अंगूठी, 1 झुमका, 1 सोने की चेन, नथुनी, बिछुआ गायब था. सिरहाने रखे 2 मोबाईल फोन भी गायब थे. चोरो ने तकरीबन पांच लाख की (नकदी, जेवर और सामान) पर हाथ साफ किया है. पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन मे जुटी हुई है.
पढ़ेंः दवाई की दुकानों पर खुलेआम बेंची जा रही थीं नशीली दवाएं, 2 मेडिकल सीज
थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते पुलिस टीम कई बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. घर का मुख्य दरवाजा बंद था. कमरे में आने की थोड़ी जगह है, वहां भी कूलर लगा है. पीड़ित कमरे में बैग के अंदर रखे समान चोरी होने की बात कह रहे हैं, जिसमें जांच चल रही.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप