कुशीनगर: गन्ना विकास विभाग ने शनिवार को नगर पालिका हाटा स्थित गन्ना समिति परिसर में गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय किसानों के साथ जिलाधिकारी कुशीनगर और कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर मंडल के मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर पहुंचे. भाजपा के हाटा विधायक पवन केडिया के साथ समिति के चेयरमैन विवेक सिंह उर्फ बंटी भी किसान गोष्टी में मौजूद रहे.
गन्ना उपज बढ़ाने के लिए दी जानकारी
कुशीनगर गन्ना उत्पाद बहुल क्षेत्र होने के कारण यहां के किसानों की मुख्य नकदी फसल के रूप में गन्ना है. गन्ना विकास विभाग ने किसानों को गन्ना की फसल और उत्पादन के बारे में जानकारी दी. साथ ही किसानों को गन्ने की खेती में प्रयोग होने वाले उपकरणों और बेहतर गन्ने की नस्लों के बारे में जानकारी दी गई. गन्ने की बुआई में एसटीपी लगाने, गढ्ढा विधि से बुआई, सहफसल (गन्ना के साथ ब्रोकली) और गन्ना प्रजाति को 0.0118 सीगल विधि से तैयार पौधों की प्रतीकात्मक रूपरेखा समझाई गई.
सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
गोरखपुर मण्डल के कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने मीडिया को बताया कि गन्ना किसानों की मूल समस्या जलजमाव और बीज न मिलने की हैं. इसका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा. साथ ही ऐसे कार्यक्रमों से गन्ना किसानों को प्रोत्साहित भी करने का काम किया जा रहा है, ताकि कुछ बेहतर उपज मिल सके.