ETV Bharat / state

कुशीनगर: धरना दे रहीं महिलाओं को पुलिस ने लिया हिरासत में - यूपी समाचार

यूपी के कुशीनगर में शनिवार को थाना समाधान दिवस में समस्या लेकर आईं महिलाओं को एसडीएम की गाड़ी रोकने के अपराध में बलपूर्वक हिरासत में लिया गया. महिलाएं समस्या न सुने जाने पर कोतवाली गेट पर धरना दे रहीं थीं.

समस्या लेकर आई महिलाएं पुलिस हिसासत में.
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 6:09 PM IST

कुशीनगर: पडरौना कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुंचीं महिलाओं को प्रशासन ने बलपूर्वक हिरासत में लिया. एसडीएम की गाड़ी को गेट पर रोकने के अपराध में महिलाओं को बलपूर्वक हिरासत में ले लिया गया है. महिलाएं समस्या न सुने जाने पर कोतवाली गेट पर धरना दे रहीं थीं. महिलाओं का कहना है कि हमारी पीड़ा कहीं नहीं सुनी जा रही है.

समस्या लेकर आईं महिलाएं पुलिस हिसासत में.

क्या है पूरा मामला
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गांव जंगल चौरिया की कई महिलाएं फर्जी पट्टे की समस्या लेकर शनिवार को थाना समाधान दिवस में आईं थीं. समस्याएं न सुने जाने पर महिलाओं ने कोतवाली गेट पर धरना देना शुरू कर दिया. इसी समय एसडीएम की गाड़ी कोतवाली गेट से गुजर रही थी, जिसे ग्रामीण महिलाओं ने रोक दिया, जिसके अपराध में एसडीएम ने पुलिस बल का प्रयोग करते हुए महिलाओं को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें:- जब शिक्षक दिवस पर शिक्षक को जाना पड़ा जेल..

पूर्व प्रधान ने जहां पट्टा किया था, उसके बदले में वर्तमान प्रधान दूसरे जगह जमीन दे रहा है. गांव के लोगों ने कई बार समस्या की शिकायत की लेकिन समाधान नहीं हो रहा है. महिला पुलिस बुलाकर सभी महिलाओं को हिरासत में लिया गया है और उनको प्रताड़ित भी किया जा रहा है.
-ज्ञानती, ग्रामीण महिला

पट्टा जरूरतमंद लोगों के बीच ही होता है, ये लोग पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए हुए हैं. जांच करके कार्रवाई की जाएगी.
-रामकेश यादव, एसडीएम

कुशीनगर: पडरौना कोतवाली में शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुंचीं महिलाओं को प्रशासन ने बलपूर्वक हिरासत में लिया. एसडीएम की गाड़ी को गेट पर रोकने के अपराध में महिलाओं को बलपूर्वक हिरासत में ले लिया गया है. महिलाएं समस्या न सुने जाने पर कोतवाली गेट पर धरना दे रहीं थीं. महिलाओं का कहना है कि हमारी पीड़ा कहीं नहीं सुनी जा रही है.

समस्या लेकर आईं महिलाएं पुलिस हिसासत में.

क्या है पूरा मामला
पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गांव जंगल चौरिया की कई महिलाएं फर्जी पट्टे की समस्या लेकर शनिवार को थाना समाधान दिवस में आईं थीं. समस्याएं न सुने जाने पर महिलाओं ने कोतवाली गेट पर धरना देना शुरू कर दिया. इसी समय एसडीएम की गाड़ी कोतवाली गेट से गुजर रही थी, जिसे ग्रामीण महिलाओं ने रोक दिया, जिसके अपराध में एसडीएम ने पुलिस बल का प्रयोग करते हुए महिलाओं को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें:- जब शिक्षक दिवस पर शिक्षक को जाना पड़ा जेल..

पूर्व प्रधान ने जहां पट्टा किया था, उसके बदले में वर्तमान प्रधान दूसरे जगह जमीन दे रहा है. गांव के लोगों ने कई बार समस्या की शिकायत की लेकिन समाधान नहीं हो रहा है. महिला पुलिस बुलाकर सभी महिलाओं को हिरासत में लिया गया है और उनको प्रताड़ित भी किया जा रहा है.
-ज्ञानती, ग्रामीण महिला

पट्टा जरूरतमंद लोगों के बीच ही होता है, ये लोग पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए हुए हैं. जांच करके कार्रवाई की जाएगी.
-रामकेश यादव, एसडीएम

Intro:intro - कुशीनगर के मुख्यालय स्थित पडरौना कोतवाली में आज थाना समाधान दिवस पर अपने गाँव मे फर्जी पट्टे की समस्या लेकर आई महिलाओं पर प्रशासन का डण्डा चल गया. एसडीएम की गाड़ी को गेट पर रोकने के अपराध मे कइयों को बलपूर्वक हिरासत में ले लिया गया, महिलाओं ने कहा कि हमारी पीड़ा कहीं नही सुनी जा रही है, वहीं SDM बोले कि जमीन पर कब्जे का प्रयास हो रहा है


Body:vo पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल चौरिया गाँव की दी दर्जन से अधिक महिलाएँ आज अपरान्ह थाना समाधान दिवस में पहुँची, अधिकारियों के सामने वो अपनी समस्या रखना चाहती थीं लेकिन उनकी बात जब अनसुनी की गयी तो वो कोतवाली गेट पर धरने पर बैठ गयीं

गेट पर बैठी महिलाएँ SDM से अपनी समस्या बताना चाहती थीं लेकिन SDM गेट पर रोके जाने से इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने महिला पुलिस को बुलाकर बलप्रयोग के साथ महिलाओं की धरपकड़ शुरु करवा दिया

पीड़ित महिलाओं की ओर से ज्ञानती ने बताया कि पूर्व प्रधान ने जहाँ पट्टा किया था वर्तमान प्रधान दूसरे जगह नापी करवा रहा है, गाँव के लोगों की समस्या का समाधान नही हो रहा है. इस समस्या को कोई सुन नही रहा है.

बाइट - ज्ञानती , ग्रामीण महिला, जंगल चौरिया

SDM रामकेश यादव ने समस्या के बावत पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि पट्टा जरूरतमंद लोगों के बीच ही होता है, ये लोग पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा जमाए हुए है , जाँच करके कार्यवाही की जाएगी

बाइट - रामकेश यादव, एसडीएम, पडरौना


Conclusion:vo ईटीवी भारत ने महिलाओं से अलग अलग बात की गाँव की समस्या लगभग सामने आ गयी लेकिन अधिकारी अन्त तक भीड़ की सुनते रहे और फिर गेट पर हुए घेराव से झुंझलाकर समस्या लेकर आयीं महिलाओं को बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया, और इसी के साथ थाना समाधान दिवस का समापन भी हो गया

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
Last Updated : Sep 8, 2019, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.