कुशीनगर: यहां अपर पुलिस अधीक्षक की गाड़ी से कुचलकर छह साल के बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जमकर हंगामा किया. गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह थानों के निरीक्षण पर सरकारी गाड़ी से निकले थे. हनुमागंज थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे 28बी के किनारे बकरी चरा रहे 6 वर्षीय बच्चे को उनकी गाड़ी से ठोकर लग गयी. ग्रामीण घायल बच्चे को लेकर तुरंत तुरकहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. बच्चे की मौत के कारण ग्रामीणों ने कई घंटे नेशनल हाईवे जाम कर दिया. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों को समझाया तब जाकर जाम हटा और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. ASP सरकारी गाड़ी से हनुमागंज थानाक्षेत्र में नेबुआ पनियहवा रोड पर जा रहे थे. तभी मस्जिदिया टोला निवासी राजेश भारती का 6 साल का बेटा प्रिंस भारती सड़क किनारे बकरी चरा रहा था. वो पडरौना की तरफ से आ रही एडिशनल एसपी कुशीनगर की गाड़ी की चपेट में आ गया.
दुर्घटना के बाद एडिशनल एसपी बच्चे को घटना स्थल पर छोड़कर चले गए. बच्चा काफी देर तक तड़पता रहा. देखते ही देखते वहां स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. गांव के राजू जैसवाल ने घायल प्रिंस और उसके परिजनों को तुर्कहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने घटनास्थल के सामने नेशनल हाईवे 28बी जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे.
इसके बाद मौके पर पहुंचे उप-जिलाधिकारी खड्डा के साथ पुलिस ने लोगों और परिजनों को समझाया. मामले के शांत होने पर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. लोगों का कहना है कि अगर दुर्घटना के तुरंत बाद एडिशनल एसपी बच्चे को लेकर अस्पताल चले गए होते तो शायद उसकी जिंदगी बच जाती है.