कुशीनगर: लॉकडाउन के बीच गरीबों के सामने पैदा हो रही भोजन की समस्या को देखते हुए कुशीनगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अब अपने स्वयंसेवकों के साथ मैदान में उतर पड़ा है. गुरुवार को विशुनपुरा क्षेत्र के मनिकौरा गांव में गरीब लोगों के बीच भोजन सामग्री का वितरण किया गया.
जिला प्रचारक राजेश के दिशा निर्देशन में मनिकौरा गांव के गरीब लोगों की बस्ती में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने लोगों की पीड़ा को कम करने का प्रयास किया. इस बस्ती में 40 ऐसे परिवारों का चयन किया गया, जिनके जीवन पर इस लॉकडाउन का ज्यादा प्रभाव पड़ा है. उन्हीं लोगों को राशन वितरित किया गया.