कुशीनगर: कुशीनगर पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार व सूबे की योगी सरकार पर एक साथ प्रहार करते हुए कहा कि अब कांग्रेस भाजपा की गलत नीतियों और उसके तानाशाह रवैये के खिलाफ सड़क से सदन तक आवाज बुलंद कर रही है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर से प्रियंका गांधी की अगुवाई में 31 अक्तूबर को प्रतिज्ञा महारैली के जरिए किसानों, नौजवानों, व्यापारियों को उनके अधिकार दिलाने के लिए प्रतिज्ञा ली जाएगी. वहीं, दीवाली के बाद आने वाले आगामी छठ महापर्व को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने छठ घाटों का भी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही.
बता दें कि आरपीएन सिंह शुक्रवार को कुशीनगर स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करने पहुंचे थे. 31 अक्टूबर को गोरखपुर में कांग्रेस की प्रतिज्ञा महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए उक्त बैठक में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व गृह राज्यमंत्री ने कहा कि पार्टी प्रतिज्ञा रैली के माध्य्म से यह भी घोषणा करेगी कि टिकटों में 40 फीसद महिलाओं को आरक्षण, छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी, किसानों का पूरा कर्ज माफ और गेहूं-धान का मूल्य ढाई हजार रुपये तथा चार सौ रुपये गन्ना मूल्य किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद सभी का बिजली बिल हाफ किया जाएगा. साथ ही कोरोनाकाल में बकाए बिजली बिल को माफ कर दिया जाएगा. वहीं, 20 लाख सरकारी रोजगार देने का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान आर्थिक मार झेल रहे परिवारों को 25 हजार रुपये की मदद देने और बीमारी मे 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज सरकारी खर्चे से कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - प्रियंका ने की बड़ी घोषणा, कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों के कर्ज को करेंगी माफ
प्रतिज्ञा महारैली मे कुशीनगर से पहुंचेगे पचास हजार कार्यकर्ता
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा है, जो गांधी जी के पद चिन्हों पर चलते हुए शोषित, दलित, पिछड़ों को उनकी आवाज बन कर हक और अधिकार दिलाने का कार्य करती है. भाजपा सरकार के जनविरोधी रवैये से तंग आकर जब व्यापारी, कर्मचारी, किसान, नौजवान लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो भाजपा सरकार लाठी के बल पर उनकी आवाज को कुचलने का काम कर रही है.
कांग्रेस पार्टी इनकी आवाज बनकर सड़क से सदन तक उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ती रहेगी. पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कुशीनगर जनपद से 50 हजार से अधिक कार्यकर्ता, किसान, नौजवान प्रतिज्ञा महारैली में पहुंचकर सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे.
पडरौना में छठ घाटों की देखी सफाई व्यवस्था
दीपावली के बाद आस्था का महापर्व छठ को लेकर छठ घाटों पर साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर चलना शुरू हो गया है. छठ घाट में व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने दरबार स्थित छठ घाट की व्यवस्था को लेकर मिट्टी भरवाने से लेकर घाट पर आने वाली महिलाओं के बैठने तक की व्यवस्था को लेकर घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि छठ पर्व में व्रतियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. छठ घाट पर व्रतियों के लिए व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है.
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनीष सोनी, मनीष जायसवाल, व्यास ओझा, संतोष श्रीवास्तव, अभिषेक बंका, सीताराम प्रधान, कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी शमशेर मल्ल, नवीज आलम, गुड्डू मल्ल, प्रिंस प्रताप सिंह, अभिषेक बंका, अखलाक खान समेत अन्यजन उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप