कुशीनगर: तमकुहीराज विकासखण्ड क्षेत्र के लाक्षीय देवरिया गांव के चंदर टोले के लोगों के लिए विकास जिंदगी सवारने की जगह परेशानियों का सबब बन गया है. मुख्यमार्ग के नवनिर्माण के समय जिम्मेदारों ने नाली बनाने की जरूरत ही नहीं समझी. जिसकी वजह गांव में जाने का रास्ता बरसात के पानी से भर गया, अब लोगों के घरों से निकलने वाले पानी ने उस रास्ते को गन्दे तालाब का रूप दे दिया है. जिससे लोग गंदे पानी से होकर जाने को मजबूर हैं.
आला अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ अधूरा विकास ग्रामसभा लक्षीय देवरिया के चंदर टोले के सैकड़ों निवासियों के लिए परेशानी बन गया है. गांव में घुसने वाले रास्ते पर सालों पहले इंटरलाकिंग का काम हुआ था. कुछ महीने पहले गांव से गुजरने वाली मुख्य सड़क का निर्माण हुआ, लेकिन सड़क बनाने के समय जिम्मेदार आधिकारियों ने पानी निकलने के लिए नाली नहीं बनवाई. जो लोगों के लिए परेशानी की वजह बन गई.
सड़क बनने के बाद अगल-बगल के लोगों ने अपने घर के दरवाजे को ऊंचा करा लिया. जिससे रास्ते में बरसात का पानी जमा होने लगा. इसके बावजूद लोगों को लग रहा था कि बारिश के बाद सड़क दोबारा ठीक हो जाएगी. लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने अपने घरों से निकलने वाले पानी का निकास भी सड़क पर खोल दिया. जिससे अब हमेशा सड़क पर गंदा पानी जमा होते रहता है.
यह भी पढ़े:-बोले काशी के युवा, विकास से ज्यादा हुआ विकास का प्रचार
गांव के सैकड़ों परिवार के लोगों का मुख्य सड़क तक जाने का एक मात्र मार्ग होने की वजह से सभी लोग गंदे पानी के बीच से होकर आने-जाने को मजबूर हैं.
इस संबंध में बीडीओ मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की अब जानकारी हुई है. ग्रामप्रधान और सचिव से बात कर समाधान कराया जाएगा. ग्राम प्रधान श्रीराम यादव का कहना है कि सड़क को ऊंचा कराने का प्रस्ताव किया गया है जल्द ही उसे ऊंचा करने के साथ जल निकासी की व्यवस्था कर दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप