ETV Bharat / state

कुशीनगर: नारायणी नदी के दबाव से हो रहे तेज कटान, NDRF पहुंची बाढ़ प्रभावी क्षेत्र

यूपी के कुशीनगर में नारायणी नदी के दबाव से हो रहे तेज कटान को रोकने के लिए अंतिम लड़ाई शुरू हो गई है. बाढ़ के खतरे का जायजा लेने के लिए NDRF की टीम के साथ डीएम और एसपी पूरे सरकारी जत्थे के साथ पहुंचे.

नारायणी नदी के दबाव से हो रहे तेज कटान.
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 11:53 PM IST

कुशीनगर: अमवा खास बंधे पर नारायणी नदी के दबाव से हो रहे तेज कटान को रोकने के लिए अंतिम लड़ाई शुरू हो गई है. बाढ़ के आसन्न खतरे के बीच शुक्रवार की देर शाम हालात का जायजा लेने NDRF की टीम के साथ डीएम और एसपी पूरे सरकारी जत्थे के साथ पहुँचे. डीएम ने कहा कटान हुआ है, नदी के दबाव को रोकने का प्रयास हो रहा है.

नारायणी नदी के दबाव से हो रहे तेज कटान.
बन्धे को निगल गई नारायणी
शुक्रवार को नारायणी नदी के तेज धारा ने अमवाखास बंधे पर लक्ष्मीपुर गांव के सामने पहले से ही चिन्हित बन्धे के एक बड़े हिस्से को निगल लिया.
पीड़िता ने बयां किया अपना दर्द
कटान स्थल के निकट एक पीड़ित महिला सरोज देवी ने बताया कि कटान हुआ तो इंजीनियर साहब लोग गायब थे, नदी की तरफ हमारा खेत और झोपड़ी था, सब बह गया. बहुत नुकसान हुआ है.
ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची
एक बार तो लगा कि बांध कुछ घण्टों में ही ध्वस्त हो जाएगा, इस सूचना पर सबसे पहले ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची, कुछ ही देर बाद जिले के डीएम, एसपी के साथ कई प्रमुख अधिकारियों ने भी कटान स्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य का जायजा लिया.

सुबह काफी तेज कटान हुआ है, लेकिन उसके बावजूद बाढ़ नियंत्रण विभाग बचाव कार्य में जुटा हुआ है.
-डॉ. अनिल कुमार सिंह, डीएम, कुशीनगर

सीओ के सर्किल क्षेत्र के सभी थानों को प्रभावित क्षेत्र में आमजन को बचाव के लिए लगाया गया है. NDRF भी पहुंच गई है. हम हर स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं.
-विनोद कुमार मिश्र, एसपी, कुशीनगर

कुशीनगर: अमवा खास बंधे पर नारायणी नदी के दबाव से हो रहे तेज कटान को रोकने के लिए अंतिम लड़ाई शुरू हो गई है. बाढ़ के आसन्न खतरे के बीच शुक्रवार की देर शाम हालात का जायजा लेने NDRF की टीम के साथ डीएम और एसपी पूरे सरकारी जत्थे के साथ पहुँचे. डीएम ने कहा कटान हुआ है, नदी के दबाव को रोकने का प्रयास हो रहा है.

नारायणी नदी के दबाव से हो रहे तेज कटान.
बन्धे को निगल गई नारायणी
शुक्रवार को नारायणी नदी के तेज धारा ने अमवाखास बंधे पर लक्ष्मीपुर गांव के सामने पहले से ही चिन्हित बन्धे के एक बड़े हिस्से को निगल लिया.
पीड़िता ने बयां किया अपना दर्द
कटान स्थल के निकट एक पीड़ित महिला सरोज देवी ने बताया कि कटान हुआ तो इंजीनियर साहब लोग गायब थे, नदी की तरफ हमारा खेत और झोपड़ी था, सब बह गया. बहुत नुकसान हुआ है.
ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची
एक बार तो लगा कि बांध कुछ घण्टों में ही ध्वस्त हो जाएगा, इस सूचना पर सबसे पहले ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुंची, कुछ ही देर बाद जिले के डीएम, एसपी के साथ कई प्रमुख अधिकारियों ने भी कटान स्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य का जायजा लिया.

सुबह काफी तेज कटान हुआ है, लेकिन उसके बावजूद बाढ़ नियंत्रण विभाग बचाव कार्य में जुटा हुआ है.
-डॉ. अनिल कुमार सिंह, डीएम, कुशीनगर

सीओ के सर्किल क्षेत्र के सभी थानों को प्रभावित क्षेत्र में आमजन को बचाव के लिए लगाया गया है. NDRF भी पहुंच गई है. हम हर स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं.
-विनोद कुमार मिश्र, एसपी, कुशीनगर

Intro:Opening P2C

कुशीनगर में अमवा खास बन्धे पर नारायणी नदी के दबाव से हो रहे तेज कटान को रोकने के लिए अंतिम लड़ाई शुरू हो गयी है. बाढ़ के आसन्न खतरे के बीच आज शुक्रवार की देर शाम लगातार हो रही बारिश के बीच बन्धे पर हालात का जायजा लेने के लिए NDRF की टीम के साथ डीएम और एसपी पूरे सरकारी लाव लश्कर के साथ पहुँचे, डीएम ने कहा कटान हुआ है, नदी के दबाव को रोकने का प्रयास हो रहा है वहीं एसपी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाढ़ के आसन्न खतरे से बचाव की तैयारियों के बारे में जानकारी दी.


Body:vo शुक्रवार के भोर में नारायणी नदी के तेज धारा ने अमवाखास बन्धे पर लक्ष्मीपुर गाँव के सामने पहले से ही चिन्हित जगह पर बड़ा दबाव बनाते हुए बन्धे के एक बड़े हिस्से को निगल लिया

कटान स्थल के निकट एक पीड़ित महिला सरोज देवी ने बताया कि कटान हुआ तो इंजीनियर साहब लोग गायब थे, नदी की तरफ हमारा खेत और झोपड़ी था सब बह गया, बहुत नुकसान हुआ है

बाइट - सरोज देवी, पीड़ित महिला, बाढ़ क्षेत्र

एकबारगी लगा कि बाँध कुछ घण्टों में ही ध्वस्त हो जाएगा, इस सूचना पर सबसे पहले ईटीवी भारत की टीम मौके पर पहुँची, कुछ ही देर बाद जिले के डीएम, एसपी के साथ कई प्रमुख अधिकारियों ने भी कटान स्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य का जायजा लिया

मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि भोर में काफी तेज कटान हुआ है लेकिन उसके बावजूद बाढ़ नियंत्रण विभाग बचाव कार्य मे जुटा हुआ है , साथ ही उन्होंने आगे चौकसी बरतने की बात भी कही

बाइट - डा. अनिल कुमार सिंह, जिलाधिकारी, कुशीनगर

नदी के कटान स्थल के पास ही एसपी विनोद कुमार मिश्र ने संभावित बाढ़ के खतरों से सम्बन्धित एक प्रश्न के जवाब में कहा कि सीओ तमकुहीराज के सर्किल क्षेत्र के सभी थानों को प्रभावित क्षेत्र में आमजन को बचाव के लिए लगाया गया है, NDRF भी पहुँच गयी है, हम हर स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद हैं

बाइट - विनोद कुमार मिश्र, एसपी, कुशीनगर




Conclusion:vo जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग कटान स्थल पर बाढ़ नियंत्रण के लिए अंतिम रुप से अपना प्रयास जारी रखे हुए हैं लेकिन नदी के क्षण क्षण बदलते स्वभाव के बीच प्रशासनिक प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है, प्रशासन अपनी तैयारी में लगा है लेकिन उसके साथ ही आमलोग भी संभावित बाढ़ के खतरों से निपटने में लग गए हैं

End P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.